भाजपा विधायक कमल गुप्ता बोले- हम कराटे सीखे हैं, अगर कोई मारेगा, तो मार भी खाएगा

चंडीगढ़ : हरियाणा के भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर कोई मारेगा, तो मार भी खाएगा। गुप्ता ने पूरे मामले में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिलकर सारी बात रखने व शिकायत देने की बात कही है। गुप्ता चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने हिसार रेस्ट हाउस में उनके साथ में अभद्र व्यवहार किए जाने औऱ उनके कपड़े फाड़ देने की घटना की पूरी जानकारी दी। साथ ही कहा कि लोकतंत्र में विरोध, धरना प्रदर्शन सारा कुछ ठीक है, लेकिन लोगों पर हमला करना, अभद्रता, गुंडागर्दी भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा विधायक ने कहा कि हमने सारा कुछ सीखा है, कराटे भी सीखे हैं। अगर कोई अभद्र होगा और मारेगा तो इस तरह के हालात में उन्हें मार खाने के लिए तैयार रहना होगा। गुप्ता ने चुनौती देते हुए कहा कि हम हर तरीके से माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं, कार्यकर्ता काफी जोश व नाराजगी में हैं।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। सूबे के सीएम द्वारा शठम शाठ्यम समाचरेत वाले बयान पर कहा यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। गुप्ता ने कहा कि अगर आप मुझे मारेंगे, तो जितनी शक्ति और ताकत होगी में मारुंगा। गुप्ता ने कहा कि सीएम और स्पीकर से मिलेंगे सुरक्षा की भी मांग करेंगे। गुप्ता ने यह भी साफ कर दिया है कि मैं किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं करूंगा बल्कि यह लोग जो किसानों की आड़ में कर रहे हैं, यह एक राजनीतिक स्टंट है, हम भी उसी तरह से जवाब देंगे। खासकर हरियाणा में पिछले कई दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार की ओर से कानूनों के माध्यम से हमने किसानों को लाभ देने की कोशिश की गई है, अगर किसी किसान को कानून पसंद नहीं है तो लोकतंत्र के नाते वे आंदोलन कर अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने वाली बात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने इस दौरान बताया कि हिसार में हमारा कार्यक्रम था जिसके बाद मैं पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचा जहां पर हिसार के पचास लगभग लोग मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने मेरे साथ में हाथापाई करने की कोशिश की और गाली गलौज की, इस दौरान कपड़े फाड़ दिए। उसके बाद भी मैने कहा लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है., मैं बातचीत के लिए तैयार हूं, बैठिए मैं बात करूंगा। लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं सुनी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और कुछ लोगों ने मेरा कुर्ता भी फाड़़ डाला, फिर वहां पुलिस पहुंची और उन्होंने मुझे कवर कर लिया और बाहर निकाला गया। इस तरह के असामाजिक तत्व को मैं किसान नहीं कह सकता, सुप्रीम कोर्ट ने भी इन कानूनों को होल्ड किया है। मंडी में अपनी सब्जी कम दामों में बेचते हैं वहीं सब्जी रेहड़ी पर बेचेंगे तो कई गुना महंगी बिकेगी। हमने विकल्प के रूप में ये कानून दिए हैं अगर आपको नहीं मानने तो भूखे रहिए। गुप्ता ने साफ कर दिया है कि भाजपा भी इस तरह के तत्वों को आने वाले समय में माकूल भाषा में जवाब देगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS