BJP सांसद बृजेंद्र सिंह का दिग्विजय चौटाला पर हमला- जो कभी सरपंच या पंच नहीं बना, वो कर रहा राजनीतिक बात

Hisar News : हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि यदि कोई घर की पार्टी का स्वयंभू नेता सांसदों व विधायकों के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करता है तो यह उचित नहीं है। जिस व्यक्ति ने सरपंच या पंच का चुनाव नहीं जीता, उसे राजनीति का क्या पता।
सांसद बृजेंद्र सिंह भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जजपा नेता दिग्विजय चौटाला के उस बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें उन्होंने सांसदों के गुमशुदा होने की बात कही थी। सांसद ने कहा कि उसने कभी सरपंच या पंच का चुनाव नहीं जीता, यदि कोई एमपी, एमएलए होता तो वे जवाब जरूर देते लेकिन ऐसी बात कहने वाला घर की पार्टी का स्वयंभू नेता बना हुआ है, वह कहता कुछ है असलियत कुछ है। ऐसे व्यक्ति का जवाब देना उचित नहीं। उन्होंने माना कि कोरोना काल व किसान आंदोलन के दौरान कुछ समय के लिए उनके संपर्क में कमी आई थी लेकिन अब वे लगातार जनता के बीच हैं। सांसद ने कहा कि प्रदेश का एक बड़ा राजनीतिक क्षेत्र दूसरे दल के लिए खुला छोड़ दो तो यह खुद का ही नुकसान है। उनके हिसाब से पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता ऐसा कोई नहीं होगा जो कि जजपा से गठबंधन से खुश है।
सांसद ने कहा कि दुष्यंत के अलावा बहुत से लोग उनके क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव की तैयारी करना व लड़ना सबका अधिकार है। सांसद ने कहा कि उचाना शुरू से ही हॉट सीट है। हमारे पांच चुनाव हो चुके हैं, जिसमें तीन हम जीत चुके हैं और दो चौटाला परिवार जीत चुका है।
उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार सरकार ने नौ वर्ष के दौरान अनेक उपलब्धियां हासिल की है। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इन उपलब्धियों से हर नागरिक को अवगत करवा रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है और देश के गौरव को ऊंचा उठाया है। मोदी सरकार के नौ वर्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण, कोरोना काल में ऐतिहासिक कार्य करके महंगाई पर काबू रखना, वैक्सीनेशन अभियान चलाना, कृषि क्षेत्र के कार्य, एयरपोर्ट, हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण, शिक्षा संस्था जिनमें आईआईटी, मेडिकल कॉलेज व अन्य संस्थान खोलना, धारा 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण, आयुुष्मान भारत योजना, विदेश नीति व अन्य ऐसे कार्य हैं, जो न केवल ऐतिहासिक है बल्कि मजबूत इच्छा शक्ति को भी दर्शाते हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने अपने विचार रखे और मेडिकल क्षेत्र में हुई देश की प्रगति की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- HAU : हकृवि में स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में अब 8 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS