BJP सांसद धर्मवीर बोले - प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुनकर उनके ऊपर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
कुरुक्षेत्र के पीपली में आयोजित किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली में शुक्रवार को किसानों पर किए गए लाठीचार्ज मामले पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर ने ट्वीट कर किसानों के पक्ष में ध्यान दिया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुन कर उनके ऊपर लाठी चार्ज की कार्रवाई निंदनीय है।
— Dharambir Singh (@ch_dharambir) September 11, 2020
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर ने शुक्रवार को ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सांसद ने कहा है कि देश का किसान हमारा अन्नदाता है। सुबह सवेरे उठते ही अन्य सब्जी, फल, दूध आदि की बड़े बुजुर्गों बच्चों सहित हर इंसान को इसकी जरूरत पड़ती है। किसान मजदूर खेत में अन्य सब्जी पैदा करता है। वही किसान गाय, भैंस व बकरी पालकर दूध की जरूरत पूरी करता है। खुद अपने बच्चों को भूखा रखकर देश की बड़ी आबादी का पेट भरता है और हमें उपलब्ध करवाता है। एक तरफ प्रगति ने भयंकर बीमारी से इस बार कपास व मूंग की फसल पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और ऊपर से कोविड-19 विनाशकारी महामारी ने देश व दुनिया को बर्बादी के कगार पर ला दिया।
ऐसे हालात में प्रजातांत्रिक देश में किसानों की बात ना सुनकर उनके ऊपर लाठीचार्ज की कार्रवाई निंदनीय है। ऐसे वक्त में कोई और समस्या पैदा ना हो, सरकार का फर्ज है कि किसान यूनियन के नेताओं से मिलकर बैठकर बात की जाए और समस्या का समाधान निकाला जाए ताकि ऐसे समय में कोई और नई समस्या पैदा ना हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS