भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने अपनी ही सरकार पर जमकर बोला हमला, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बताया मूर्ख

रोहतक के पहरावर गांव में आयोजित परशुराम जयंती समारोह में बीजेपी के सांसद डा. अरविंद शर्मा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान वे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को मूर्ख तक कह गए। बीजेपी सांसद शर्मा ने कहा, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल, जिसे मैं शायद सुधार भी न पाऊं, जो मैंने इस मूर्ख ग्रोवर के लिए स्टेटमेंट दी थी। वहीं उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं हूं लेकिन वे अपने दिमाग से नहीं चलते। सरकार चाहे तो 2 घंटे में जमीन दे सकती है लेकिन इन्हें ब्राह्मणों को जमीन देना हजम नहीं हो रहा।
बता दें पहरावर में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था की जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के अलावा प्रदेश के सभी लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसदों व सभी पार्टियों के विधायकों को 22 मई को परशुराम जयंती समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया था। इसी कार्यक्रम में रोहतक भाजपा सांसद अरविंद शर्मा और जजपा विधायक रामकुमार गौतम भी पहुंचे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS