रोहतक लोक सभा क्षेत्र की जनता को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

रोहतक। भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को जल्द ही बड़ी सौगात दी जाएगी, इसके लिए केंद्रीय स्तर पर कई प्रोजेक्टों को लेकर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो में तेजी लाएं और लोगों की समस्याओं को गंभीरता निपटाएं। इसके अलावा सांसद ने लोगों को बताया कि प्रत्येक वर्ग लोगों के लिए कंेद्र सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की और प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों का दायरा बढ़ाया है। एक लाख 80 हजार से कम आय वालों के बीपीएल कार्ड बनाएं जा रहें है।
बीपीएल कार्ड काटे जाने की शिकायत पर सांसद ने अधिकारियों से बात की और कहा कि गरीबों को योजनाओं से वंचित न रखा जाए और किसी भी सूरत में लापरवाही न बरती जाएं। मंगलवार को सैक्टर तीन स्थित आवास पर सांसद ने खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये। इसके अलावा सांसद ने शहर में अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की। खुले दरबार के दौरान सांसद के सामने लोगों ने बीपीएल कार्ड काटे जाने की शिकायत की। जिसपर सांसद ने कारवाई करते हुए अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि पात्र व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
इसके अलावा बिजली संबंधी शिकायत को लेकर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गलियों में निचे लटक रहें तारों को तुरंत ठीक किया जाएं। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा पर पूरा भरोसा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों के पास अब झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है। सांसद ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत का एक रिकार्ड कायम करेगी, जिस तरह से गुजरात विधानसभा में रिकार्ड बनाया है। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा नेता अशोक खुराना, रणधीर शर्मा, रमेश हरियाणा, कुलदीप भारद्वाज, जितेंद्र ठेकेदार, पंडित सतीश शर्मा, प्रकाश शर्मा, महाबीर सिंह, सांसद के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, राजेंद्र सिंह, पंडित राजेंद्र, हरिश कुमार आदि मौजूद रहें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS