BJP सांसद सुनीता दुग्गल बोलीं- हरियाणा को डूबोने की कोशिश न करें पंजाब सरकार

BJP सांसद सुनीता दुग्गल बोलीं- हरियाणा को डूबोने की कोशिश न करें पंजाब सरकार
X
भाजपा सांसद ने कहा, पंजाब सरकार ठीक तरीके से काम नहीं कर रही है और उसकी पूरी कोशिश है कि वहां के ज्यादा से ज्यादा पानी को किसी भी तरह हरियाणा की तरफ निकाला जाए।

Fatehabad : सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) ने हरियाणा में आई बाढ़ के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) की नाकामी को जिम्मेवार बताया है। फतेहाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा है कि पंजाब की तरफ से घग्घर में बड़ी तेजी से पानी आ रहा है। ऐसे में फतेहाबाद जिला प्रशासन उपायुक्त मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में लोगों के बचाव और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है।

प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और हालात काबू में है लेकिन जिले के अनेक गांव ऐसे हैं जहां घग्घर के कारण काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता को बाढ़ से कोई नुकसान नहीं होना चाहिए, इसके लिए सरकार द्वारा पूरा फंड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ठीक तरीके से काम नहीं कर रही है और उसकी पूरी कोशिश है कि वहां के ज्यादा से ज्यादा पानी को किसी भी तरह हरियाणा की तरफ निकाला जाए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी मिलकर आग्रह करेंगी कि वे इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार से बातचीत कर उन्हें आगाह करें कि वे हरियाणा को डूबोने की कोशिश न करें।

प्रशासन ने फतेहाबाद में 13 जगह बनाए रिलीफ कैम्प

बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा फतेहाबाद शहर में 13 जगह रिलीफ कैम्प स्थापित किए गए हैं। इनमें राधा स्वामी सत्संग घर, डीएवी पुलिस स्कूल, बाल वाटिका स्कूल, डैफोडिल्स स्कूल, जीपीएस सिंगीकाट विद्यालय हुडा, एमएम कॉलेज, सीनियर मॉडल स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या व.मा. विद्यालय, एसबीपी डीएवी स्कूल बीघड़ रोड, बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल, अपैक्स पब्लिक स्कूल व पॉयनियर स्कूल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Fatehabad : मूसा खेड़ा गांव और ढाणी बबनपुर के बीच बने बांध को तोड़ने को लेकर हुई फायरिंग

Tags

Next Story