भाजपा ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए कोरोना मेडिकल सहायता केंद खोले, प्रदेश के सभी जिलों में शुरुआत

Haribhoomi News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए अब संगठन के पदाधिकारियों को मैदान में उतार दिया है। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में नियंत्रण कक्ष बना दिए गए हैं। अब लोगों को जागरूक करने और कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद और विधायक भी गंभीरता के साथ काम करेंगे।
मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने वाले लोगों का एक संगठन है l हमारा मूल मन्त्र "सेवा ही संगठन" है जिसको आत्मसात करते हुए भाजपा का कार्यकर्त्ता दिन रात जनसेवा में लगा रहता है l कोरोना महामारी के रूप में आई आपदा को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सेवा के कामों में लगें है l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना मेडिकल सहायता केंद्र खोले है l ये सहायता केंद्र सुबह आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक 14 घंटे जिलों में उपलब्ध मेडिकल सुविधा की जानकारी देंगे l इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों, आक्सीजन,वेंटिलेटर और दवाइयों से जुडी की जानकारी ले सकता है l
धनखड़ ने कहा कि इन सहायता केन्द्रों के साथ ही भाजपा का किसान मोर्चा प्रदेश में हो रही गेहूं की खरीद के लिए बने केन्द्रों पर भी कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को महामारी के बारे में बताएंगे और उन्हें मास्क, सैनेटाइजर बाटेंगे l उन्होंने कहा महामारी के खिलाफ इस जंग में युवा मोर्चा भाजपा के कार्यकर्ता भी प्लाज्मा डायरेक्टरी बनाकर जरुरतमंद लोगों की सहायता करेंगे l
युवा भाजपा कार्यकर्त्ता दो-दो जिलों को मिलकर एक डायरेक्टरी बनाएंगे और अगर किसी जिले में कोई और संस्था भी ऐसा कोई काम कर रही है तो उसका भी सहयोग कार्यकर्ता करेंगे l उन्होंने बताया कि पार्टी ने कोरोना महामारी के लिए छिड़ी इस जंग में पार्टी से जुड़े सभी केन्द्रीय मन्त्री, सांसद, हरियाणा सरकार में मंत्री, विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटियां लगा दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS