भाजपा की खास रणनीति : तैयारी के साथ फील्ड में उतारे जाएंगे वरिष्ठ कार्यकर्ता, विपक्ष को देंगे जवाब, लोगों से लेंगे फीडबैक

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
कोविड- संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह से मंद पड़ जाने के साथ ही राज्य की मनोहर सरकार और संगठन ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। इस क्रम में गुरुवार को प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक राजधानी चंडीगढ़ में आयोजित की गई। अब हर जिले में 25 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर विपक्ष को जवाब देने और जनकल्याण के लिए उठाए जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने की तैयारी कर ली गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस के शासन व आपातकाल को लेकर प्रदेश भाजपा ने 25 जून के लिए खास तैयारी कर ली है, हर जिले में विभिन्न कार्यक्रम कर आपातकाल के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
अहम बात यहां पर यह है कि खास ऱणनीति के तहत प्रदेश के सभी जिलों में आपातकाल को लेकर कार्यक्रम होंगे। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और गोविंद भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दोनों ही नेता इमरजेंसी के दौरान जेल में रहे है, जो विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस शासनकाल के दौरान ज्यादती की याद दिलाकर कांग्रेस पर हमला करेंगे। वीरवार को प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और सीएम के अलावा सभी वरिष्ठ नेतागण, मंत्रीगण, सभी सांसद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
दूसरा अहम बात यह है कि दो दर्जन मजबूत और पुराने अनुभवी लोग फील्ड में कमान संभालने जा रहे हैं। विपक्ष को जवाब देने के साथ ही यह सभी तीन बिलों के नाम पर कुछ लोगों द्वारा सियासत करने को लेकर भी जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर फील्ड की फीडबैक भी लेंगे। अर्थात अब फील्ड ने राजनेताओं के आने के पहले भाजपा के सियासी दिग्गज फील्ड में रहेंगे और जनता के बीच में माहौल तैयार करेंगे ताकि कार्यक्रमों का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया जा सके। भाजपा ने पूरे दिन हरियाणा निवास में चले इस मंथन चिंतन के दौरान आने वाले तीन सालों के लिए ऱणनीति तैयार कर ली है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष ने डिजीटली जुड़कर कार्यकारिणी को संबोधन में साफ कर दिया है कि केवल कार्यकारिणी में पद मिल जाना ही काफी नहीं हैं। इसके बाद में सभी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिस पर सभी को खरा उतरना होगा। भाजपा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े खुद गत कईं दिनों से यहीं पर हैं, इसीलिए आने वाले तीन सालों के लिए भी आक्रामक ऱणनीति तैयार कर ली गई है। केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि फील्ड में उतरकर लोगों की तकलीफ सुननी होगी और उनको दूर करने के लिए सक्रिय रहना होगा।
नहीं चलेगी ड्राइंग रूम की सियासत
वीरवार को प्रदेश कार्यकारिणी में तमाम आला अधिकारियों के बीच में संगठन पदाधिकारियों और राष्ट्रीयअध्यक्ष जेपी नडडा ने वर्चुल जुड़कर साफ कर दिया है कि भाजपा में निष्क्रिय रहने और ड्राइंग रूम की सियासत नहीं चलेगी, इसीलिए सभी को पद लेने के साथ ही रिजल्ट भी देने होंगे। रिजल्ट देने के लिए तैयार रहें। कुल मिलाकर भाजपा संगठन और सरकार बेहतर तालमेल के साथ में कार्यक्रमों को आगे लेकर जाएं ताकि आने वाले वक्त में लोगों के गिला शिकवे दूर हो सकें।
आपातकाल को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार
शुक्रवार का दिन कईं मायनों में खास होगा क्योंकि भाजपा ने आक्रामक रणनीति तैयार कर ली है। इस रणनीति के तहत शुक्रवार को घेरेबंदी की जाएगी। इसके लिए हर जिले में कार्यक्रम और जिम्मेदारी सौंप दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता फील्ड में रहेंगे खासतौर पर कांग्रेसियों को जवाब देने की तैयारी कर ली गई है। तीन कृषि बिलों को लेकर चल रहे आंदोलन के पीछे राजनीति करने वाले लोगों के चेहरे व नाम लेकर भाजपा नेता हमला करेंगे । प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब किसान आंदोलन रास्ता व लक्ष्य भटक चुका है, जिसमें किसान चले गए हैं, अपने एजेंडें पूरी करने वाले बच गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS