काला पानी से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बलिदानियों की मिट्टी लेकर झज्जर पहुंचे

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ रविवार को पोर्ट ब्लेयर सेल्यूलर जेल (काला पानी) और वाइपर द्वीप की बलिदानी भूमि की पवित्र मिट्ïटी लेकर झज्जर पहुंचे। झज्जर पंहुचने पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पार्टी कार्यालय में पवित्र मिट्टी को नमन किया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का अभिनंदन किया। धनखड़ ने कहा कि पवित्र मिट्टी भाजपा कार्यालयों मेंं संजोकर रखी जाएगी ताकि क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता का भाव सदैव बना रहे।
धनखड़ ने कहा कि यह जानकर पीड़ा होती है कि आजादी के बाद की कांग्रेस सरकारें अपने क्रांतिकारियों का इतिहास भी संजोकर नहीं रख पाई। ऐसा मानना है कि तीन लाख 27 हजार बलिदानियों का रिकार्ड मौजूद है। इनको देश के इतिहास मेंं जो गौरवशाली स्थान मिलना चाहिए था, वह नहींं मिला। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को 1943 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडेमान निकोबार द्वीप समूह से अंग्रेजों को भगाकर में तिरंगा फहराया था। 1858 में रानी झांसी के 200 वीर क्रांतिकारियों को काला पानी भेज दिया गया था। 1858 से 1906 के बीच साढ़े सात हजार से 14 हजार 696 काला पानी भेजे गए। इन सभी का आजादी के इतिहास में कहीं वर्णन नहीं मिलता। धनखड़ ने कहा कि दर्ज रिकार्ड के अनुसार 1909 के बाद 120 ऐसी क्रांतिकारी घटनाएं हुई और बड़ी सख्यां मेंं क्रांतिकारी काला पानी भेजे गए और वापस अपने घर नहीं आ पाए ।
अंग्रेजों ने जुल्म ढहाए , कांग्रेस ने भुलाया
धनखड़ ने कहा कि हजारों क्रांतिकारियों पर अंग्रेजों ने जुल्म ढ़हाए,सेल्यूलर जेल में फांसी पर लटकाए ,समुंद्र में जिंदा बहा दिए गए अंतिम संस्कार भी नहींं हुआ । वाइपर द्वीप पर जहरीले सांपों के बीच छोड़ दिए गए। दुख की बात है कि आजादी मिलने के बाद इन वीर क्रांतिकारियों को देश के गौरवशाली इतिहास में कांग्रेस सरकारों ने स्थान देना भी उचित नहीं समझा। धनखड़ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में ऐसे सभी अनाम वीरों के इतिहास को पब्लिक डोमेन लाया जाएगा ताकि उनके प्रति कृतज्ञता का भाव बना रहे। युवा पीढ़ी को बलिदानी इतिहास से प्रेरणा मिलती रहे।
अनेकों वीर बलिदानों ने हमारे देश के लिए कुर्बानियां दी है और देश को आजाद करने के लिए असहनीय यातनाएं झेली है।यह पवित्र मिट्टी युवाओं और समाज को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देगी रहेगी जय हिंद #AmritMahotsav pic.twitter.com/xXeQDgzyak
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) January 2, 2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के साथ काला पानी में हुई हृदय विदारक घटनाओं को जब तक घर-घर नहीं पहुंचा देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि सेल्यूलर जेल में एक चबूतरा बना हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है कि यहां फांसी से पहले अंतिम क्रिया की जाती है। धनखड़ ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी की फांसी से पहले ही अंतिम क्रिया कर दी जाए। दरअसल यहां कोई अंतिम क्रि या ही नहीं होती थी और फांसी के बाद सीधे स्वतंत्रता सेनानियों को समुंद्र में फेंक दिया जाता था ताकि उनको अपने देश की मिट्टी भी नसीब न हो सके। ऐसी बलिदानी भूमि की पवित्र मिट्ïटी लेकर आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS