बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ बोले, कांग्रेस के राहुल गांधी-रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड‍्डा काफी जवान है, वे खुद भी करीब 20 साल और जीने वाले हैं

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ बोले, कांग्रेस के राहुल गांधी-रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड‍्डा काफी जवान है, वे खुद भी करीब 20 साल और जीने वाले हैं
X
हरियाणा में एमएसपी (MSP) पर फसलों की खरीद जा रही है। धनखड़ ने कहा कि अभी कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रणदीप सुरजेवाला दीपेंद्र हुड्डा काफी जवान है और वह खुद भी करीबन 20 साल और जीने वाले हैं भविष्य में पता लग जाएगा कि फसलों की खरीद होती है या नहीं लेकिन कांग्रेस कब तक झूठ बोलती रहेगी।

चंडीगढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Om Prakash Dhankar) ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कांग्रेस केवल कल्पना के आधार पर राजनीति कर रही है l वास्तविकता से कोसों दूर होकर देश की जनता को भ्रमित करने में जुटी है l

उन्होंने कहा कि जब कश्मीर से धारा 370 हटी तो भी कांग्रेस पार्टी अपने काल्पनिक सपनों के आधार पर कह रही थी कि अगर धारा 370 हटती है तो जम्मू कश्मीर में दंगे भड़क उठेंगे l आज सच सबके सामने हैं, धारा 370 हटी और जम्मू कश्मीर में पूरी तरह शांति भी है l ऐसा ही भ्रामक प्रचार सीएए (CAA) के समय में भी कांग्रेस ने पूरे देश भर में फैलाया था l परन्तु किसी की भी नागरिकता को किसी तरह की हानि नहीं हुई l

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों के बारे में भी कांग्रेस देश की जनता के सामने इसी तरह की काल्पनिक बातें रख रही है l कभी कह रही है, मंडिया बंद हो जाएगी, एमएससी खत्म हो जाएगी लेकिन सच्चाई तो यह है कि ना एमएसपी खत्म होगी और ना ही मंडिया बंद होगी l

खरीफ की फसल की खरीद शुरू होते ही कांग्रेस का यह झूठ भी सभी के सामने आ गया जिसको लेकर आज कांग्रेस सकते में हैं l एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले गहरे निराशा हो चुके हैं। उनके पास सुधार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है।

हरियाणा में एमएसपी पर फसलों की खरीद जा रही है। धनखड़ ने कहा कि अभी कांग्रेस के राहुल गांधी रणदीप सुरजेवाला दीपेंद्र हुड्डा काफी जवान है और वह खुद भी करीबन 20 साल और जीने वाले हैं भविष्य में पता लग जाएगा कि फसलों की खरीद होती है या नहीं लेकिन कांग्रेस कब तक झूठ बोलती रहेगी।


Tags

Next Story