राजौंद पंचायत समिति में भाजपा समर्थित सुमन देवी बनी चेयरपर्सन

राजौंद पंचायत समिति में भाजपा समर्थित सुमन देवी बनी चेयरपर्सन
X
खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति राजौंद के चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन के लिए हुए चुनाव पर भाजपा ने कब्जा जमाया।

राजौंद। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति राजौंद के चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन के लिए हुए चुनाव पर भाजपा ने कब्जा जमाया। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के आशीर्वाद से सुमन देवी धर्मपत्नी अनिल सर्वसम्मति से चेयरपर्सन व राजन पुत्र जगदीश वाइस चेयरमैन चुने गए। राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन को शुभकामनाएं दी हैं।

बुधवार को एसडीएम कैथल संजय कुमार की देखरेख व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी की मौजूदगी में पंचायत समिति राजौंद के चुने हुए सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में सभी 17 पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। एसडीएम कैथल द्वारा चेयरपर्सन व वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए शुरू की गई प्रक्रिया में भागीदारी करते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों ने चेयरपर्सन के लिए सुमन देवी धर्मपत्नी अनिल निवासी जाखौली देबदल पट्टी व वाइस चेयरमैन के लिए राजन पुत्र जगदीश निवासी सौंगरी के नाम पर सर्वसम्मति बना दी। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने दोनों को निर्विरोध चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार, कविता देवी, राकेश कुमार, मोनिका, सोनू कुमार, सरबजीत कौर, नरेश कुमार, कविता, वकील, नरेश, सीमा, मोनिका देवी, राजेश कुमार, ज्योति व नरेश कुमार उपस्थित रहे। भाजपा राजौंद मंडल अध्यक्ष कपिल दीक्षित, महामंत्री सुशील पांचाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार ढांडा ने नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित पंचायत समिति चेयरपर्सन सुमन देवी, वाइस चेयरमैन राजन का मुंह मीठा करवाते हुए शुभकामनाएं दीं।

Tags

Next Story