संकल्प पत्र और मैनेजमेंट के साथ रेवाड़ी व धारूहेड़ा के चुनाव में उतरेगी भाजपा

संकल्प पत्र और मैनेजमेंट के साथ रेवाड़ी व धारूहेड़ा के चुनाव में उतरेगी भाजपा
X
पिछले चार दिन में प्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ दो बार बैठक कर रेवाड़ी नगर परिषद व धारूहेड़ा नगर पालिका को लेकर पार्टी की सक्रियता का संकेत दे दिया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

27 दिसंबर को रेवाड़ी नगर परिषद व धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन व पार्षदों के चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। मंगलवार को पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने पार्टी कार्यालय में करीब तीन घंटे पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव पर मंथन किया।जिसमें जनता के बीच संकल्प पत्र के साथ जाने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा पार्टी ने चुनाव संचालन से लेकर संकल्प पत्र तैयार करने सहित अलग-अलग चुनाव गतिविधियों के लिए पांच कमेटियों का गठन किया। जिनमें पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल तथा विधायक लक्ष्मण यादव को भी शामिल किया गया। मीटिंग के दौरान चेयरमैन पद के कई दावेदारों ने अपने आवेदन प्रभारी व सहप्रभारी को सौंपे।

पिछले चार दिन में प्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ दो बार बैठक कर रेवाड़ी नगर परिषद व धारूहेड़ा नगर पालिका को लेकर पार्टी की सक्रियता का संकेत दे दिया है। प्रभारी व सह प्रभारी को आवेदन सौंपने वालों में कृष्णा यादव पत्नी सत्यदेव यादव, पूनम यादव पत्नी बलजीत यादव, प्रेमलता सैनी पत्नी चेतराम सैनी इत्यादि शामिल रहे।

चुनाव संचालन समिति : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, आरती राव, प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव, जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, महावीर यादव, सतीश खोला, डॉ हरीश यादव, यशवंत भारद्वाज, सुनील मूसेपुर, रत्नेश बंसल, रामपाल यादव सतलुज स्कूल, अशोक मुदगिल, दीपा भारद्वाज, चांदनी चांदनी, शशि बाला चेयरपर्सन (जिला प्रमुख), पिंकी यादव, वंदना पोपली, कुमारी गीता को शामिल किया गया।

संकल्प पत्र कमेटी : सतीश खोला की अध्यक्षता में अमित यादव, रत्नेश बंसल, वंदना पोपली, व सुनील ग्रोवर।

मीडिया समिति : अतुल शर्मा की अध्यक्षता में बिजेंद्र, नवीन शर्मा, यशवंत चौहान व दीपक ठाकुर।


Tags

Next Story