ऐलनाबाद उपचुनाव : भाजपा ने सुभाष बराला को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन मिलकर लड़ेगा l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उपचुनाव के मद्देनजर वीरवार को चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सिरसा जिले की कोर कमेटी की बैठक बुलाई और उपचुनाव चुनाव को लेकर फीडबैक लिया l इस बैठक में प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडौली, संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू,सांसद सुनीता दुग्गल और जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला समेत कोर ग्रुप के सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे l
बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सिरसा जिले के कोर ग्रुप के साथ बैठकर उपचुनाव की रुपरेखा और तैयारियों से जुड़े विषय पर चर्चा की है l उन्होंने कहा कि उपचुनाव को भाजपा और जजपा गठबंधन साथ मिलकर लड़ेगा l प्रदेश भाजपा की तरफ से चुनाव को लेकर चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को प्रभारी नियुक्त किया गया है और इनके सहयोगी के नाते डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक कमल गुप्ता, एस सी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज को जिम्मेदारी दी गई है l उन्होंने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में पार्टी ने चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमे आगामी तैयारियों और उम्मीदवार के नामों को लेकर बातचीत होगी l
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सिरसा जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/HOjxjxuIvs
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) September 30, 2021
बता दें कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में टिकट के दावेदार भी हाईकमान से संपर्क में जुट गए हैं। टिकट के चाहवानों ने अपनी-अपनी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। राजस्थान की सीमा से सटे ऐलनाबाद हलके में इस बार राजनीतिक परिस्थितियां पूरी तरह से बदली हुई हैं। यह सीट जनवरी में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में त्यागपत्र देने के बाद खाली हुई है।
वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऐलनाबाद विधान सभा के उपचुनाव के लिए बैठक बुला ली है। इस बैठक में ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करेगी। हरियाणा में पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल द्वारा एक अक्टूबर काे 15-गुरूद्वारा रकाबगंज रोड, नई दिल्ली में बुलाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS