Adampur By-election Result : आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी, भव्य विश्नोई जीते

Adampur By Election Result : आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य विश्वोई ने शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी और इनेलो को जोरदार झटका लगा है। भव्य ने जयप्रकाश को करीब 15 हजार 740 वोटों के अंतर से हराया।
भव्य बिश्रोई को कुल 67 हजार 492 वोट मिले, जबकि जयप्रकाश को 51 हजार 752 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे नंबर पर रहे इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार को 5 हजार 248 मत मिले। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतेंद्र सिंह 3 हजार 420 वोट लेकर चौथे नंबर पर खिसक गए। यहां उल्लेखनीय है कि आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को हुए उप चुनाव के दौरान एक लाख 71 हजार 754 मतदाताओं में से एक लाख 31 हजार 523 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 222 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालें।
उपचुनाव में खड़े अन्य प्रत्याशियों में भारतीय जनराज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अशोक पंवार को 421, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार गुलाब सिंह नरवाल को 270, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोके्रटिक) के उम्मीदवार दलबीर सिंह को 191, जनता ब्रिगेड पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार (बिजलीवाला) 117, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार नरेश कुमार सोढी को 80, लिबरल सोसलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मनीराम बहलान को 80 वोट प्राप्त हुए। निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित को 46, जंगबीर को 49, जयप्रकाश पुत्र उमादत्त को 107, दीपक कुमार को 375, संत धर्मवीर चौटीवाला को 269, मनीराम कटारिया को 276, राजेश (सुभाष) को 126, प्रजापति रामनाथ धुवारिया को 386, एक्टिविस्ट वीरभान धानक को 381, सतेंद्र सिंह पुत्र उत्तम कुमार को 77, सीता राम को 62, सुरभान फौजी को 61 तथा नोटा के पक्ष में 237 मत डाले गए।
दादी से लिया आशीर्वाद
भव्य बिश्नोई की जीत तय हो गई तो उनका परिवार भी मतगणना केंद्र पर पहुंचा गया। पूर्व विधायक रेणूका बिश्नोई पहले से ही भव्य के साथ मतगणना केंद्र में मौजूद थी। बाद में उनके पिता कुलदीप बिश्नोई, दादी जसमा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों भी मतगणना केंद्र पर पहंुच गए। भव्य में अपनी दादी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जमसा देवी ने अपने पोते भव्य को गले से लगा लिया। जीत की खुशी पूरे परिवार के चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी। इस दौरान कुलदीप व रेणूका ने भव्य की पीठ थपथपाई।
ये थे चुनाव मैदान में
बता दें कि उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था। उपचुनाव में खड़े 22 प्रत्याशियों में से किसी एक विधायक को चुनने के लिए 1 लाख 31 हजार 401 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। भाजपा से भव्य बिश्नोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरड़ाराम नंबरदार, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, भारतीय जन राज पार्टी से एडवोकेट अशोक पवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर सिंह, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से नरेश कुमार सोढ़ी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनीराम दहलान, निर्दलीय उम्मीदवारों में अमित, जंगबीर, जयप्रकाश (जेपी), दीपक कुमार, संत धर्मवीर चोटीवाला, मनीराम कटारिया, राजेश (सुभाष), प्रजापति रामनाथ धुवारिया, एक्टिविस्ट वीरभान, सत्येंद्र सिंह, सीताराम तथा सूरजभान फौजी चुनाव मैदान में थे।
जीत से पहले ही शुरू हुई आतिशबाजी
भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की लीड जब 15 हजार के पार चली गई तो महाबीर स्टेडियम के बाद भाजपा समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। ढोल की थाप पर समर्थकों नाचने लगे और एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाने लगे। इसी बीच अन्य दलों के समर्थकों मतगणना के रूझानों को देखकर वहां से खिसक लिए।
आदमपुर की जनता व सरकार की जीत : भव्य बिश्नोई
भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि यह जीत आदमपुर जनता और सरकार की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में आदमपुर के लोगों ने अपना चुनाव समझाकर हमारे परिवार का सहयोग किया है। इसके लिए आदमपुर हलके के लोग बधाई व धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों पर लोगों ने अपनी मोहर लगाई है।
ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी : जेपी
कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन लोगों ने जो निर्णय लिया, वह स्वीकार है। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर में ही रहेंगे और 2024 को चुनाव आदमपुर से ही लडूंगा और कलायत से मेरा बेटा चुनाव लड़ेगा।
आदमपुर की जनता के बीच रहूंगा : कुरड़ाराम
इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम ने कहा कि भाजपा धर्म जाति के नाम पर वोट मांगती है एवं भाईचारे को खराब करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने समस्याओं व मुद्दों की बजाय जनता को गुमराह कर लोगों पर दबाब डालकर वोट हासिल किए है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा से ज्यादा समर्थन व सहयोग मिला और आदमपुर के लोगों के बीच रहकर उनके हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
जातिवाद के चलते बिगडे़ समीकरण : सतेंद्र
आदमपुर से आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में जातिवाद हावी रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आदमपुर की जनता का शिक्षा व स्वास्थ्य से लोगों का ध्यान भटकाए रखा। जनता का गुमराह करते हुए यह चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार करता हूं एवं आदमपुर में ही लोगों के बीच रहकर समस्याओं को हल करवाऊंगा।
धन्यवाद आदमपुर 🙏🏻🙏🏻
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) November 6, 2022
आदमपुर की निर्णायक जीत ने साबित किया है कि मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी के नेतृत्व में सुशासन और प्रदेश अध्यक्ष श्री @OPDhankar जी के नेतृत्व में कुशल संगठन क्षमता पर हरियाणा वासियों का विश्वास चट्टान की तरह कायम है।
वहीं सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा आदमपुर में कमल खिला कर 'भव्य' जीत प्रदान करने के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ। यह प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों, जनता के विश्वास और सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।आदमपुर वासियों का धन्यवाद एवं भव्य विश्नाई को बधाई।
आदमपुर में कमल खिला कर 'भव्य' जीत प्रदान करने के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 6, 2022
यह प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीतियों, जनता के विश्वास और सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है।
आदमपुर वासियों का धन्यवाद एवं श्री @bbhavyabishnoi को बधाई।
आदमपुर हलके कब कौन हुआ निर्वाचित
वर्ष - विधायक - पार्टी
1967- हरिसिंह डाबड़ा - कांग्रेस
1968 - भजनलाल- कांग्रेस
1972 - भजनलाल - कांग्रेस
1977 - भजनलाल - जनता पार्टी
1982 - भजनलाल - कांग्रेस
1987 - जसमा देवी - कांग्रेस
1991 - भजनलाल - कांग्रेस
1996 - भजनलाल - कांग्रेस
1998 - कुलदीप बिश्नोई - कांग्रेस उपचुनाव
2000 - भजनलाल - कांग्रेस
2005 - भजनलाल - कांग्रेस
2008 - भजनलाल - हजकां उपचुनाव
2009 - कुलदीपबिश्नोई - हजकां
2011 - रेणूका बिश्नोई - हजकां उपचुनाव
2014 - कुलदीप बिश्नोई - हजकां
2019 - कुलदीप बिश्नोई - कांग्रेस
2022- भव्य बिश्नोई - भाजपा उपचुनाव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS