डीएपी की कालाबाजारी : हरियाणा से पंजाब ले जाई जा रही खाद किसानों ने पकड़ी, विरोध पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

हरिभूमि न्यूज. जाखल ( फतेहाबाद )
प्रदेश में डीएपी की कमी के चलते किसानों में भारी रोष है। एक तरफ डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान हैं वहीं कुछ लोग इस किल्लत का फायदा उठाते हुए खाद की जमकर ब्लैक करने में लगे हैं। खाद की कालाबजारी को लेकर एक ऐसा ही मामला जाखल में सामने आया है। किसानों द्वारा जाखल की एक फर्म पर डीएपी की कालाबजारी करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जाखल में गौशाला रोड पर स्थित एक गोदाम में कई दिनों से डीएपी खाद आई हुई है, परन्तु गोदाम मालिक क्षेत्र के किसानों को खाद न देकर जाखल क्षेत्र के साथ लगते पंजाब राज्य में धड़ल्ले से कालाबजारी कर मोटा मुनाफा कमा रहा है, जिससे किसानों में गहरा रोष है।
किसानों ने बताया कि वह डीएपी खाद को लेकर गोदाम मालिक से मंगलवार शाम करीबन पांच बजे बात हुई है जिसमें उसने किसी भी प्रकार की कोई खाद न होने का हवाला दिया। इसे लेकर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। ऐसे में कुछ समय बाद ही किसानों को भनक लग गई कि इस गोदाम में बाहरी मात्रा में डीएपी की खाद आई हुई है और उसे पंजाब में भेजा जा रहा है। इसके बाद किसानों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टरों से ले जाई जा रही खाद की वीडियो भी बना ली।
किसानों का आरोप है कि जब उन्होंने डीएपी लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाय ट्रैक्टर को उन पर चढ़ाने की कोशिश की और तेजगति से मौके से फरार हो गया। इसके बाद खफा किसानों ने देर रात केवल फर्टीलाइजर्स गोदाम के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर किसान संघर्ष समिति व भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के अन्य किसान भी भारी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। किसानों ने नारेबाजी करते हुए गोदाम मालिक पर कालाबाजारी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि गोदाम से जिस प्रकार पंजाब में डीएपी खाद को भेजा जा रहा है, इसकी उनके पास कई वीडियो भी है। किसानों ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कम दर पर मिलने वाली डीएपी खाद को कालाबाजारी कर पंजाब में बेचा जा रहा है। किसानों मुताबिक हरियाणा में 1200 रुपए के लगभग प्रति बेग मिलनी वाली डीएपी पंजाब में 1500 के लगभग बेची जा रही है। नायब तहसीलदार रामचन्द्र अहलावत, कृषि विभाग के एडीओ नरेंद्र कुमार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और किसानों की बात सुनी।
कृषि अधिकारी ने गोदाम का रिकार्ड किया सील
किसान संघर्ष समिति व भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां द्वारा इसकी लिखित शिकायत मौका पर पहुंचे कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी को दी गई, जिसमें किसानों ने डीएपी खाद की पंजाब में कालाबजारी करने, गोदाम के बाहर कोई नाम न होने, गोदाम के बाहर कोई स्टॉक लिस्ट का न होने जैसे आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा गोदाम मालिक से मौका पर सभी रिकार्ड मंगवाया गया, जिसमें सेल बुक व स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य कागजात को सील कर दिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में जाखल के नायब तहसीलदार रामचन्द्र अहलावत ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौका स्थल पर पहुंच गए थे इसे लेकर कृषि विभाग के अधिकारी को भी मौका पर बुलाया गया था। गोदाम की जांच करवाई गई है। रिकार्ड सहित अन्य दस्तावेज कृषि अधिकारी ने कब्जे में ले लिए है। उपमंडल कृषि अधिकारी मुकेश रोहिला का कहना है कि इस मामले को लेकर जैसे ही सूचना मिली थी तो हमारे अधिकारी मौका पर पहुंच गए थे। मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही। इस संदर्भ में किसानों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। गोदाम मालिक के स्टॉक व सेल रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS