गैस की कालाबाजारी : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्यापूर्ति विभाग ने भिवानी में की छापेमारी, अवैध रूप से गोदाम में रखे मिले 740 सिलेंंडर

गैस की कालाबाजारी :  मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व खाद्यापूर्ति विभाग ने भिवानी में की छापेमारी, अवैध रूप से गोदाम में रखे मिले 740 सिलेंंडर
X
बगैर लाइसेंस के इतनी बड़ी संख्या में रिहायशी क्षेत्र में सिलेंडर स्टोर करने से कोई बड़ा हादसा इस क्षेत्र में हो सकता था। समय रहते कार्रवाई होने के बाद इस प्रकार की घटनाओं को समय रहते टालनेे का कार्य मुख्यमंत्री उडऩदस्ते द्वारा किया गया है।

भिवानी : रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से गोदाम में रखे 700 गैस-सिलेंंडर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई भिवानी पुलिस, मुख्यमंत्री उडऩदस्ते व खाद्यापूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से की है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है, जिसके तहत भिवानी के नया बस स्टैंड के सामने स्थित दो अलग-अलग गोदामों से 740 सिलेंडर बरामद किए हैं, जिनमें से 400 सिलेंडर भरे हुए तथा 340 के लगभग सिलेंडर खाली हैं।

मुख्यमंत्री उडऩदस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार व अतिरिक्त खाद्यापूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि भिवानी बस स्टैंड के सामने बगैर लाइसेंस के दो गोदाम गैस सिलेंडर रखने के लिए बनाए गए थे। यह एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा बनाए गए थे, जिसने एक गोदाम में 419 सिलेंडर तथा दूसरे गोदाम में 321 सिलेंडर स्टोर कर रखे थे।

उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ये सिलेंडर रखे है, वहां पर एक बेल्डिंग की दुकान भी है तथा यहां से गुजरने के लिए जो गली है वहां पर फायरबिग्रेड की गाड़ी जाना भी मुश्किल है। ऐसे में यदि कोई चिंगारी इन सिलेंडरों को पकड़ लेती तो भिवानी शहर में एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसी को लेकर उन्हे गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रोहतक मुख्यालय द्वारा सीएम फ्लाइग व खाद्यापूर्ति विभाग तथा स्थानीय पुलिस की एक टीम बनाई गई, जिसने यहां पर छापेमारी की तथा 740 सिलेंडर बरामद किए। जिनमें से 400 सिलेंडर भरे हुए है तथा दो लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अवैध रूप से सिलेंडर स्टोर करने के आरोप के साथ स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करवाकर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाया।


Tags

Next Story