Blackmailing करने वाला गिरोह सक्रिय : किसान को चंगुल में फंसाकर मांगी 5 लाख की राशि

Blackmailing करने वाला गिरोह सक्रिय : किसान को चंगुल में फंसाकर मांगी 5 लाख की राशि
X
गांव अलीकां का जसवीर नामक एक व्यक्ति ब्लैकमेलिंग गिरोह का शिकार हो गया। जसवीर ने शहर पुलिस में शिकायत कर इस गिरोह पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी।

sirsa : महिलाओं द्वारा पहले फोन पर बातचीत करना, फिर पुरुषों को अपने पास बुलाकर उन्हें ब्लैकमेल करना, डबवाली में इन दिनों एक ऐसा ही गिरोह सक्रिय है। गांव अलीकां का जसवीर नामक एक व्यक्ति हाल ही में इस गिरोह का शिकार हुआ। अब जसवीर ने शहर पुलिस में शिकायत कर इस गिरोह पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी।

जसवीर ने बताया कि एक महिला कई दिनों से उसे फोन कर रही थी। इस महिला ने वीरवार को फोन करके उसे कबीर बस्ती में एक जगह पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उक्त महिला अपने असली रूप में आ गई। इसी जगह पर महिला के परिचित दो लोग भी वहां आ गए। यह लोग मिलकर उसे धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। इन लोगों ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की। साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा। उसके पास इतनी राशि नहीं है। इसके बाद जसवीर ने 40 हजार रुपए देने की बात कही और उक्त लोगों को पैसे लेने के लिए अनाज मंडी में बुला लिया। यहां जसवीर ने किसान यूनियन से संबंधित अपने कुछ साथियों को मामले की जानकारी दी। ब्लैकमेल करने वाले लोग जब अनाज मंडी में पैसे की उगाही के लिए आए तो यहां उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन वह शातिर लोग मौके से भाग गए। इसके बाद जसवीर ने थाना शहर पुलिस को शिकायत दी और सारे मामले की जांच कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें - Jind : पुलिस पर जानलेवा हमला करने दोषियों को 5-5 वर्ष की कैद

Tags

Next Story