बिजली के पैनल कंट्रोल तथा पावर फैक्टर बनाने की फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत

हिसार। मिर्जापुर रोड स्थित बिजली के पैनल कंट्रोल तथा पावर फैक्टर तैयार करने की फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में वहां काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर रोड पर जाजनवाला हाल विश्वकर्मा कॉलोनी मैं रहने वाले कृष्ण कुमार ने सालवी इंटरप्राइजेज के नाम से बिजली पैनल कंट्रोल तथा पावर फैक्टर तैयार करने की फैक्ट्री लगाई हुई है। इस पर पैनल कंट्रोल व पावर फैक्टर को पहले रंग किया जाता है। रंग करने बाद भट्टी में टेंपरेचर द्वारा सूखे पेंट को पकाया जाता है। यह भट्टी गैस से चलती है मंगलवार को भी पेंट को पकाए जाने का काम चल रहा था कि अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई। वहां काम कर रहे मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीय सुखविंदर और 30 वर्षीय पर वह वाला निवासी सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को फैक्ट्री मालिक के भाई सूरजभान द्वारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने सुखविंदर को मृत घोषित कर दिया जबकि कृष्ण की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह फैक्ट्री करीब 2016 से लगाई हुई है जिसमें पांच व्यक्ति काम करते हैं।
बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक कृष्ण घटना के समय लुधियाना गया हुआ था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS