पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट : हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट : हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत
X
  • पटाखों में बारूद डालने का करते थे मृतक बच्चे काम
  • ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत व दीवारें गिरी

Hansi : उपमंडल के निकटवर्ती भिवानी जिले के गांव बड़सी में बुधवार दोपहर बाद एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें काम कर रहे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत व दीवारें दूर जाकर गिरी। वहीं धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धमाके में दोनों बच्चों के शरीर के चित्थड़े दूर जा गिरे। फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल भेजा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार मिलकपुर गांव के समीप दुर्जनपुर बाड़ा गांव रोड पर बड़सी गांव में खेतों में एक पटाखा फैक्ट्री है और बुधवार दोपहर करीब 2 बजे पटाखा फैक्ट्री में तीन बच्चे पटाखों में बारुद भर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। हादसे के समय फैक्ट्री में काम कर रहे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु बवानीखेड़ा नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भिवानी रेफर कर दिया गया। मृतक दोनों बच्चे परिवार के साथ गांव में रहते थे और फैक्ट्री में पटाखों में बारूद डालने का काम करते थे। हादसे में दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर बच्चों की मां फैक्ट्री प्रांगण में बेहोश होकर गिर गई। वहीं दोनों बच्चों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस मृतक बच्चों के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें - पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी : कन्वेयन्स अलाउंस में 6 गुना हुई वृद्धि

Tags

Next Story