रोहतक में ब्लास्ट, सैर के लिए निकला व्यक्ति बुरी तरह जख्मी

रोहतक में ब्लास्ट, सैर के लिए निकला व्यक्ति बुरी तरह जख्मी
X
घटना की सूचना के बाद आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की । पॉलीथिन में आखिर क्या रखा था, अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहतक। सुबह सैर के लिए निकले व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होने का समाचार है। पानी के नल के पास रखी पॉलीथिन को छूने से ब्लास्ट हो गया जिससे खरावड़ गांव का रहने वाला 55 वर्षीय राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

आईएमटी में व्लास्ट को लेकर चश्मदीद गीतादत्त ने बताया कि वह कई साल से सुबह शाम सैर के लिए आते हैं। सुबह वह सुभाष और नरेश आए थे। राजकुमार के पैरों में दर्द रहता है। इसलिए वह साइकिल पर आया। इस दौरान सभी पानी लेकर शौच के लिए जा रहे थे। अचानक से राजकुमार ने पास ही पड़ी एक थैली को उठा लिया। उसने मना भी किया लेकिन तब तक ब्लास्ट हो गया। जिससे राजकुमार का अंगूठा, मुंह समेत कई जगह गहरी चोट लग गई। इस दौरान रामेश्वर आया और फिर उसे बाइक पर बैठा कर ले गया। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

स्वतंत्रता दिवस सेे पहले ब्लास्ट का होना किसी बड़े संगठन की गतिविधियों की तरफ भी इशारा कर रहा है। कहीं ट्रायल के तौर पर इसे अंजाम तो नहीं किया गया है। ब्लास्ट की सूचना के बाद सुुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। घटना की बड़े स्तर पर जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय ने मामले में रोहतक पुलिस से जानकारी ली है। एसपी हर पहलूू को ध्यान में रखकर जांच करने का दावा कर रहे हैं। पुलिस इस घटना को रंजिशन नुकसान पहुंचाने की घटना से भी जोड़ देख रही है। एसपी का कहना है कि ब्लास्ट कम प्रभाव वाला था। धमाके में कौन सा पदार्थ प्रयोग किया गया, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। घटना के पीछे कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

धमाके में घायल राजकुमार का परिवार सदमे मे : राजकुमार के हादसे का शिकार होने के बाद परिवार गहरे सदमे में है। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। राजकुमार के पास 23 साल का बेटा नीरज है, जो कुछ समय पहले ही एसएसबी में सिपाही भर्ती हुआ है। वह इस समय ड्यूटी पर है। उसके पास तीन बेटियां हैं। दो बेटी कविता, बबीता शादीशुदा हैं। रीना और नीरज अभी अविवाहित हैं। देर रात को राजकुमार का आप्रेशन किया जा रहा था।

किसानों के धरने से आधा किलोमीटर दूर

दिल्ली रोड पर खरावड़ पुलिस चौकी के सामने आईएमटी में ब्लास्ट हुआ। दादा जोगीवाला मंदिर से करीबन दो सौ मीटर पीछे है जबकि सड़क पर चल रहे किसान धरनास्थल से करीबन आधा किलोमीटर दूरी पर है। धरने पर रोजाना आसपास के गांवों के किसान पहुंचते हैं। इसके अलावा जिस नल के पास धमाका हुआ है वहां रोजाना रोहतक से सैकड़ों लोग, खेेड़ी और खरावड़ से भी भारी तादाद में लोग सैर करने के लिए पहुंचते हैं। आसपास कोई और नल न होने के चलते इसी नल के पानी का प्रयोग किया जाता है। इसीलिए इस नल को टारगेट कर विस्फोटक पदार्थ रखा गया है। धमाके की वजह से आसपास के गांव खरावड़, खेड़ी, बलियाना और आईएमटी में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

एफएसएल जांच के बाद पता चलेगा

मामले की गहनता से जांच चल रही है। ब्लास्ट में एक व्यक्ति घायल हुआ है। ब्लास्ट में किस वस्तु का प्रयोग किया गया, इसका पता एफएसएल जांच के बाद ही लग सकता है। मौके से कुछ सामान बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। एसआईटी गठित कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया गया है। राहुल शर्मा, एसपी रोहतक

Tags

Next Story