ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी : सामूहिक कुकर्म के बाद की थी उत्तराखंड के युवक की हत्या, गुप्तांग में डाली लकड़ी, 3 गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव बिरौली ओवरब्रिज के निकट लगभग दस दिन पहले उत्तराखंड के युवक की बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी को सीआईए स्टाफ ने सुलझाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या से पूर्व तीनों दंरिदों ने युवक के साथ सामूहिक कुकर्म भी किया, फिर गुप्तांगों में लकड़ी की टहनी ठूंस दी। सिर पर तब तक लोहे के पाना से तब तक वार किए गए जब तक उसकी मौत नहीं हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से हत्या में प्रयोग किए गए लोहे के पाने, मृतक का मोबाइल तथा हत्या से संबंधित तथ्यों को जुटाएगी।
क्या था मामला
बागेश्वर जिला अलमोडा उत्तराखंड निवासी युवक 22 गत एक अक्टूबर को अपने दोस्त से मिलने के लिए जींद आया था। तीन अक्टूबर को उसका शव गांव बिरौली ओवरब्रिज के निकट खेतों से पुलिस ने बरामद किया था। मृतक के सिर में चोट के निशान थे। उसके मुंह को गमच्छों की सहायता से बांधा गया था और गुप्तांग में लकडी ठूंसी गई थी। सदर थाना पुलिस ने गांव बिशनपुरा निवासी देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया था।
गुत्थी सुलझी, तीन काबू, अपहरण, कुकर्म, लूट की धारा जोड़ी
सीआईए स्टाफ ने हत्या के मामले में गांव रामकली निवासी नवीन, गांव सुकलफूका बिहार निवासी मोनू तथा गांव रायबीर टोला बिहार निवासी मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के साथ अपहरण, कुकर्म और लूट की धाराएं भी जोड़ दी है।
बस अड्डे पर कर रहा था वाहन का इंतजार, तीनों ने दिया झांसा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो अक्टूबर को ड्राई डे होने के चलते शराब के ठेके बंद थे। गांव रामकली निवासी नवीन ऑटो चलाता है, जबकि मोहम्मद नसीम रोहतक रोड नाका के पास अंडे की रेहड़ी लगाता है। मोनू मजदूरी करता है, तीनों में अच्छी दोस्ती है। तीनों ने बाहर से शराब ली और फिर नए बस अड्ड के निकट शराब पी। देर रात को तीनों बस अड्डा पर पहुंच गए। जहां पर उत्तराखंड निवासी युवक वाहन का इंतजार कर रहा था। तीनों ने उसे देर रात होने तथा सस्ते में कमरा दिलाने का झांसा दिया था।
सुनसान जगह ले जा किया सामूहिक कुकर्म, फिर कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि वे मृतक को सस्ते में कमरा किराए पर दिलाने का झांसा दे ऑटो में उसे बिरौली ओवरब्रिज के नीचे से गांव बिशनपुरा की तरफ ले गए। सुनसान जगह देखकर पवन को खेत की तरफ ले गए और उसके साथ कुकर्म की कोशिश की तो वह विरोध पर उतर आया। जिस पर उन्होंने गमच्छों से पवन के मुंह को कस कर बांध दिया और फिर उसके साथ सामूहिक तौर पर कुकर्म किया।
पकड़े जाने का भय सताया तो उसके गुप्तांग में लकड़ी ठूंस दी और ऑटो से लोहे के पाने निकाल तब तक वार किए जब तक पवन की मौत नहीं हुई। जिसके बाद उसके पास से नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सीआईए स्टाफ प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि एसपी नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देश पर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS