मर्डर में खुलासा : पानीपत के टैक्सी चालक से लूटपाट के बाद सोनीपत में गोली मारकर की थी हत्या

मर्डर में खुलासा : पानीपत के टैक्सी चालक से लूटपाट के बाद सोनीपत में गोली मारकर की थी हत्या
X
शनिवार को गांव रोहट-फतेहपुर रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। उसने हाथ में एक जिम का बैंड मिला था। मृतक की पहचान पानीपत निवासी मोहित के रूप में हुई है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सदर थाना क्षेत्र के गांव रोहट-फतेहपुर सड़क मार्ग पर सड़क किनारे लावारिश हालत में मिले शव की पहचान 24 वर्षीय मोहित सोनी पुत्र राजेंद्र निवासी प्रीत विहार, पानीपत के रूप में हुई है। उसकी लूटपाट के बाद सिर में गोली मारकर हत्या करने का खुलासा हुआ है। वह ट्रैवल एजेंसी संचालक का भाई है। शुक्रवार शाम को पानीपत से अपनी ब्रेजा गाड़ी को टैक्सी में लेकर झज्जर के लिए चले थे। उसके बाद उनसे परिजनों का संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पानीपत के तहसील कैंप थाना में मोहित के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। सदर थाना पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पहचान के लिए उनका फोटो पुलिस ग्रुप पर डाला तो उनकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में आगामी कार्यवही पानीपत पुलिस को करेगी।

बता दें कि सदर थाना पुलिस को शनिवार को गांव रोहट-फतेहपुर रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की थी। युवक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। युवक ने हाथ में एक जिम का बैंड मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आशंका है कि मोहित की कार किराये पर लेकर झज्जर जा रहे लोगों ने लूटपाट के बाद हत्या कर शव को पुल के पास फैंका है। सोनीपत पुलिस के अनुसार मोहित की हत्या सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार की गई है। वहीं पानीपत तहसील कैंप पुलिस सोनीपत के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची और परिजनों से शिनाख्त कराने के बाद मोहित के शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं पानीपत थाना तहसील कैंप पुलिस को दी श्किाायत में राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र मोहित सोनी 14 अक्टूबर की रात सात बजे गांव रसलापुर गया था और वहां से सवारियां बैठा कर झज्जर के लिए रवाना हुआ। उपरोक्त जानकारी मोहित ने फोन पर परिजनों को देते हुए बताया था कि सवारियों ने गाड़ी बुकिंग की एवज में 290 रुपए ऑनलाइन उसे भेज दिए हैं। वहीं बहालगढ़ पहुंचने के बाद मोहित की मोबाइल पर लोकेशन आनी बंद हो गई थी। पिता राजेंद्र ने मोहित के नंबरों पर कॉल की तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इधर, परिजनों ने अपने स्तर पर मोहित की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

मोबाइल, पर्स व कार का नहीं लग पाया सुराग

जानकारी के अनुसार हत्या कर गांव रोहट के पास फेंके गए मोहित की पांच महीने पहले खरीदी गई ब्रेजा कार, दो मोबाइल, 20 हजार रुपये, सोने की चेन और कानों का बालियां गायब मिली है। लूटपाट के बाद हत्या कर शव सोनीपत में फेंक दिया गया। युवक के हाथ पर महज जिम का बैंड मिला था। परिजनों ने बताया कि मोहित रोजाना जिम में जाकर अभ्यास करता था। पुलिस व एफएसएल की टीम ने जरूरी नमूने एकत्रित मौके से किए थे।



Tags

Next Story