ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : चाचा व चाची निकले भतीजी के हत्यारे

- भतीजी के प्रेम प्रसंग से नाराज चाचा चाची ने की भतीजी की हत्या
- एक नवंबर को पंजाब क्षेत्र से मिला था युवती का शव
Kaithal : पुलिस ने चीका की युवती के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका के चाचा व चाची को गिरफ्तार किया। एक नवंबर को युवती का शव पंजाब के गांव रामनगर सड़क किनारे से बरामद हुआ था। मृतक युवती की पहचान चीका की हुडा कालोनी नंबर तीन की वंदना शर्मा के रूप में हुई थी। उसके पिता भूपेंद्र शर्मा ने 31 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी संबंधी मामला चीका थाना में दर्ज करवाया था। पिता ने वंदना की हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस मामले में चाचा च चाची से पूछताछ कर रही है।
चीका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एचसी देवेंद्र सिंह, देवी सिंह वह स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने हत्या के मामले को सुलझा लिया। डीएसपी गुहला कुलदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया था। जिनमें वंदना के चाचा गोपाल व चाची सुमन भी शामिल थे। पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वंदना का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वे नाराज थे। ऐसा बताया जा रहा था कि वंदना उस लड़के के साथ फरार होने की फिराक में थी जो परिजनों को रास नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने वंदना को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
सुनियोजित षड़यंत्र के तहत उन्होंने पहले वंदना को नींद की गोलियां खिलाई और बाद में जहरीली दवा खिलाकर उसका गला दबा दिया। हत्या के सबूत छिपाने को लेकर उन्होंने वंदना का शव को पंजाब क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया। शुक्रवार को अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि जिले के गांव हाबडी और हजवाना में भी हाल ही में ऑनर किलिंग के मामले सामने आए थे। यहां पर परिजनों द्वारा ही प्रेम प्रसंग से खफा होकर अपनी बेटियों की हत्या कर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। बाद में पुलिस द्वारा जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ था।
यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले रैकेट का खुलासा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS