कृषि यंत्रों का 8 नवंबर से ब्लॉक वाइज होगा भौतिक सत्यापन

कृषि यंत्रों का 8 नवंबर से ब्लॉक वाइज होगा भौतिक सत्यापन
X
कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा 8 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Center) के कृषि यंत्रों (Agricultural machinery) का ब्लॉक वाइज भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

सहायक कृषि अभियंता इंजिनियर गोपी राम सांगवान ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 8 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रों ब्लॉक वाइज भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र जैसे सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर, जीरो ड्रिल, मल्चर, स्ट्रा बेलर हे-रेक, हैप्पी सीडर, रोटरी स्लेशर, क्त्रॉप रीपर आदि कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल विभागीय पोर्टल पर नौ अक्टूबर तक अपलोड कर दिए थे। उनके कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रो के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि खंड सिरसा के 66 सीएचसी व खंड ऐलनाबाद के 66 सीएचसी की फिजिकल वैरीफिकेशन आठ से 11 नवंबर 2021 तक, खंड रानियां के 55 सीएचसी, खंड बड़ागुढा के 50 सीएचसी की फिजिकल वैरीफिकेशन 12, 15, 16 व 17 नवंबर 2021 को, खंड डबवाली व ओढां के 34 सीएचसी की फिजिकल वैरीफिकेशन 18, 22 व 23 नवंबर 2021 को तथा खंड नाथूसरी चौपटा के 18 सीएचसी की फिजिकल वैरीफिकेशन 24 व 25 नवंबर 2021 को की जाएगी। कृषि विभाग की टीम द्वारा सीएचसी का निरीक्षण साइट पर जाकर किया जाएगा

Tags

Next Story