रेवाड़ी : दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, रॉड मारकर युवक की हत्या

रेवाड़ी :  दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, रॉड मारकर युवक की हत्या
X
हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

देवनगर में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

करीब 46 वर्षीय सुनील का रात को करीब 1 बजे किसी बात को लेकर पड़ौसियों के साथ झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पड़ौसियों ने सुनील व एक अन्य युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। झगड़े की सूचना थाना रामपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। एसएचओ रणसिंह ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही हत्या और झगड़े के कारणों का पता चल पाएगा।

Tags

Next Story