कैथल में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, कई घायल

हरिभूमि न्यूज. कैथल
कैथल के डीग गांव दो गुटों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक युवक की मौत (Death) हो गई तथा छह घायल हो गए। मृतक की पहचान पबनावा के 24 वर्षीय अंकित के रूप में की गई है। वह डीग के ठेकेदार जग्गा के पास काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है।
पबनावा के जसबीर ने बताया कि 4 फरवरी की रात को सूचना मिली कि मेरे भतीजे अंकित को चोट लग गई। बाद में उन्हें पता चला कि अंकित की मौत हो गई है। उसने बताया कि अंकित डीग गांव के ठेकेदार जग्गा के यहां नौकरी करता था। जब वे वहां पहुंचे तो अंकित कि सिर पर चोट के निशान थे। उसने बताया गया कि जग्गा का किसी के साथ वहां पर झगड़ा हुआ है। झगड़ा क्यों और किसके साथ हुआ। इस बारे में जानकारी नहीं है।
डीग की सुदेश तथा घायल धनपत ने बताया कि 4 फरवरी को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगडा हुआ है। इसमें वह, राजीव, होशियार, सीलो तथा हिरके राम घायल हो गए। हादसे में बुरी तरह से घायल अंकित की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS