Deep Sidhu Death : बोर्ड ने किया दीप सिद्धू का पोस्टमार्टम, पुलिस ने करवाई वीडियोग्राफी, फूल बरसाकर शव ले गए परिजन

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
हरियाणा के सोनीपत में कुंडरी- मानेसर- पलवल हाईवे ( kmp ) पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस की भारी मौजूदगी में सोनीपत के सिविल अस्पताल में दीप सिद्धू के शव का डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई है। दीप सिद्धू के परिजन सुबह ही सोनीपत पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजन जो बोले सो निहाल- सत श्री अकाल और दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारों के बीच फूल बरसाते हुए शव को ले गए। सोनीपत के सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट का रूपांतरण कर रही है, जिस ट्रक के साथ हादसा हुआ है उसके मालिक व अज्ञात चालक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कार्पियो कार में सवार होकर दिल्ली से पंजाब के लिये चले थे। देर रात केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे, वहीं उनकी मंगेतर रीना राय घायल है।
सोनीपत के अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस और लोग।
लाल किले पर फहराया था झंडा, हिंसा के थे आरोपित
दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं।
1984 में मुक्तसर में पैदा हुए थे दीप
पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।
जानकारी देते सोनीपत के एसपी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS