हथिनीकुंड बैराज पर बोटिंग और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां होगी शुरू, CM Khattar मनोहर 8 नवंबर को करेंगे शुरुआत

हथिनीकुंड बैराज पर बोटिंग और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां होगी शुरू, CM Khattar मनोहर  8 नवंबर को करेंगे शुरुआत
X
वन एवं पर्यटन मंत्री ने कंवरपाल ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज के पास करोड़ों रुपये की लागत से पार्क बनाया गया है। इसे पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से ही तैयार कराया गया है।

यमुनानगर। हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज क्षेत्र (Hathnikund Barrage) को विकसित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 8 नवंबर को हथिनीकुंड बैराज से पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत करेंगे। जल्द ही पर्यटक हथिनीकुंड बैराज क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी कई गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। सोमवार को उक्त जानकारी वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में अपने निवास स्थान पर बातचीत करते हुए दी। इस दौरान उन्होंने नेशनल कलेशर पार्क को पेट्रोलिंग के लिए मिली थार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यमुनानगर जिले में स्थित नेशनल पार्क कलेसर हरियाणा का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है। इसके अलावा यहां पर हथिनीकुंड बैराज है। जिसमें सारा साल पानी रहता है। ऐसे में यमुनानगर में पर्यटन की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। बहुत जल्द जिले में पर्यटन की दृष्टि से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे पहले पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने वन विभाग को एक थार गाड़ी भी भेंट की। इस गाड़ी की मदद से वन सुरक्षाकर्मी नेशनल पार्क कलेसर की पेट्रोलिंग करेंगे। यह गाड़ी महिंद्रा कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत वन विभाग को उपलब्ध कराई है। मंत्री कंवरपाल ने इस गाड़ी को हरी झंडी देकर रवाना किया।

वन एवं पर्यटन मंत्री ने कंवरपाल ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज के पास करोड़ों रुपये की लागत से पार्क बनाया गया है। इसे पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से ही तैयार कराया गया है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में पर्यटक प्रकृति के मनोहर वातावरण का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 नवंबर को हथिनीकुंड बैराज पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर बैराज पर पर्यटन के लिए और क्या क्या विकास कार्य हो सकते हैं के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री पर्यटन को लेकर मौके पर कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। वही हथिनीकुंड बैराज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बोटिंग शुरू की गई है। जिसका रोजाना काफी लोग अपने परिवार के साथ लुत्फ उठा सकेंगे। हरियाणा के साथ लगते राज्य हिमाचलए उत्तराखंड और पंजाब से भी पर्यटक यहां पर आएंगे जिससे हरियाणा के पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर उप वन संरक्षक वीरेंद्र गिल, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, वन राजिक अधिकारी संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- यमुनानगर : कलयुगी बेटे ने मां के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या

Tags

Next Story