बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मिले यूपी के ट्रक चालक और परिचालक के शव

बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर मिले यूपी के ट्रक चालक और परिचालक के शव
X
मृतक की पहचान सतीश और लक्की उर्फ फंटूश के रूप में हुई है। दोनों आगरा की रामबाग कॉलोनी के निवासी थे। दोनों पड़ोसी थे और एक ही कंपनी में काम करते थे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

उत्तर प्रदेश के निवासी दो लोगों की बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। दोनों एक ही साथ काम करते थे। एक ट्रक चालक तो दूसरा परिचालक था। इनकी मौत पर पुलिस भी सकते में हैं।

मृतक की पहचान सतीश और लक्की उर्फ फंटूश के रूप में हुई है। दोनों आगरा की रामबाग कॉलोनी के निवासी थे। दोनों पड़ोसी थे और एक ही कंपनी में काम करते थे। कंपनी में सतीश गाड़ी चलाता था तो उसी गाड़ी पर लक्की कंडक्टर था। जानकारी के अनुसार, शनिवार को ये गाड़ी में सरिया लोड करके बहादुरगढ़ के लिए चले। रविवार की रात को यहां आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे। गाड़ी खाली नहीं हुई थी तो सोमवार की सुबह चाय पीने के लिए निकल गए।

इसके बाद करीब 9 बजे छोटूराम नगर के नजदीक सतीश का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। इस शव की पहचान भी नहीं हो सकी थी कि करीब 12 बजे लक्की का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। दोनों ने सुसाइड तो नहीं किया, ये फिलहाल सवाल है। लेकिन पुलिस दुर्घटनावश ही मौत होने को आशंका जता रही है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।

Tags

Next Story