ड्रेन में मिले दो बच्चों के शव, साइकिल पर घूमने निकले थे

पानीपत। हुडा सेक्टर 18 के दो बच्चे साइकिल पर घूमते हुए लापता हो गए थे। आज दोनों बच्चों के शव बाबरपुर ड्रेन में पड़े मिले। पुलिस ने बच्चों के शव मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे खेलते हुए ड्रेन में गिरे या एक गिरा होगा तो दूसरा बचाने के लिए कूदा हो। नेपाल के जिला दांग के देवखरी गांव के शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह चौटाला रोड सिवाह स्थित लिबर्टी वेयर हाउस में काम करता है। हुडा सेक्टर 18 में किराये पर रहता है।
उसके दो बेटे हैं छोटा बेटा 11 वर्षीय सूरज उर्फ अर्जुन है। शुक्रवार को बाबरपुर माता मंदिर के पास रहने वाले रामू का 11 वर्षीय बेटा शुभम साइकिल लेकर उसके घर आया था। सूरज को घुमाने के लिए ले गया था। ये बात उसके दूसरे बेटे करण ने घर आकर बताई दोनों घर नहीं लौटे तो उसने और रामू ने बच्चों की तलाश इधर-उधर की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो सेक्टर 13.17 थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बाबरपुर ड्रेन में मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS