60 वर्षीय महिला का संदिग्ध हालत में मकान से मिला शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों चला पता

60 वर्षीय महिला का संदिग्ध हालत में मकान से मिला शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों चला पता
X
प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की मौत कई दिन पहले हुई है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर फिलहाल शवगृह में रखवा दिया है और उसकी माता को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

शहर के तेग बहादुर नगर में पुलिस ने एक मकान से साठ वर्षीय महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया है। कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया है। बताया गया है कि मृतक महिला अपनी बुजुर्ग मां के साथ मकान में रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक शहर के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी सर्वजीत कौर (60) पिछले कई वर्षों से अपनी वृद्ध माता के साथ रह रही थी। कुछ दिन पहले मृतक की माता पंजाब में अपनी दूसरी बेटी के यहां गई हुई है। मंगलवार सुबह गुरु तेग बहादुर नगर में कुछ लोगों को मृतक के मकान से बदबू आती हुई महसूस हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सर्वजीत कौर मृत पड़ी है और उसके शव को दुर्गंध आ रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की मौत कई दिन पहले हुई है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर फिलहाल शवगृह में रखवा दिया है और उसकी माता को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है।

मामले की जांच रहे फरकपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि महिला की मौत कई दिन पहले हुई है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की उम्मीद है। फिलहाल उसकी माता को सूचना दे दी गई है। उसके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Tags

Next Story