हिसार : प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान, मृतका तीन बच्चों की मां थी

हिसार : प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान, मृतका तीन बच्चों की मां थी
X
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान बडाला गांव निवासी संदीप व सुशीला के रूप में हुई है।

हरियाणा के हिसार जिले के गांव सीसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान बडाला गांव निवासी संदीप व सुशीला के रूप में हुई है। और दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे। सूचना मिलने पर बास पुलिस मौके पर पहुंची, और पुलिस ने गहन जांच हेतु एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया। मृतक की जेब से मोबाइल फोन व सुसाइड स्थल के पास एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पहुंचाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव सीसर भाटोल रोड पर सोरखी माइनर के पास खेतों में सोमवार सुबह खेत मालिक व ग्रामीणों ने एक युवक व युवती का शव पेड़ से लटका देखा देखा तो डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर बास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

बडाला निवासी 30 वर्षीय संदीप व उसकी भाभी 35 वर्षीय सुशीला के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उन्होंने पेड़ पर चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक संदीप कुमार अविवाहित था और हिसार में मजदूरी का कार्य करता था और वहीं चंदन नगर कालोनी में किराए पर रहता था। और रविवार को ही अपने गांव बडाला आया था। वहीं महिला सुशीला संदीप के रिश्ते में भाई सुरेन्द्र की पत्नी है, वह तीन बच्चों की मां थी। सुशीला की बड़ी लड़की की उम्र करीब 15 साल बताई जा रही है।


मौके पर मौजूद पुलिस टीम।


Tags

Next Story