हिसार : झाड़ियों के बीच अर्धजली अवस्था में मिला दो दिन से लापता शिक्षक का शव

हिसार : झाड़ियों के बीच अर्धजली अवस्था में मिला दो दिन से लापता शिक्षक का शव
X
सूर्य नगर का रहने वाला 44 वर्षीय अजीत सिंह गांव चिकनवास के स्कूल में साइंस शिक्षक था। वह 17 जून की सायं पिता की दवाई लेने मोटरसाइकिल लेकर निकला था और उसके बाद से लापता था।

हिसार

तोशाम रोड पर सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के पास से झाड़ियों से पुलिस ने एक साइंस शिक्षक का संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धजली अवस्था में शव बरामद किया है। डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने मौके का मुआयना किया और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

मृतक सूर्य नगर का रहने वाला 44 वर्षीय अजीत सिंह है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत सिंह गांव चिकनवास के स्कूल में साइंस शिक्षक था। अजीत 17 जून की सायं अपने पिता की दवाई लेने के लिए मोटरसाइकिल लेकर निकला था। उसके बाद से उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अजीत के लापता होने की सूचना पुलिस को भी दी गई। इसके अलावा अजीत के परिचित तथा रिश्तेदार अपने स्तर पर भी उसकी तलाश में जुटे थे। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस ने तोशाम रोड पर सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के पास अजीत की बाइक खड़ी देखी। इस पर वे मौके पर पहुंचे और आसपास के एरिया में अजीत की तलाश करनी शुरू की। इस दौरान उन्हें झाड़ियों में अजीत का शव अर्धजली हालत में मिला। मृतक के परिजनों ने अजीत की किसी से दुश्मनी बारे अनभिज्ञता जताई है।

Tags

Next Story