सिरसा : ट्रक की टक्कर से बोलेरो चालक की मौत

सिरसा : ट्रक की टक्कर से बोलेरो चालक की मौत
X
गांव खारीसुरेरां निवासी 28 वर्षीय चंद्रमोहन झोरड़ अपनी बोलेरो गाड़ी में दोपहर एक बजे ऐलनाबाद से सिरसा की ओर आ रहा था। इसी दौरान गांव मेहनाखेड़ा के समीप साइड से आ रहे ट्रक से गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हरिभूमि न्यूज : ऐलनाबाद

सिरसा-ऐलनाबाद मार्ग पर गांव मेहनाखेड़ा के समीप मंगलवार दोपहर को ट्रक व बोलेरो की हुई जबरदस्त भिड़ंत में बोलेरो सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने घटना बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार गांव खारीसुरेरां निवासी 28 वर्षीय चंद्रमोहन झोरड़ अपनी बोलेरो गाड़ी में दोपहर एक बजे ऐलनाबाद से सिरसा की ओर आ रहा था। इसी दौरान गांव मेहनाखेड़ा के समीप साइड से आ रहे ट्रक से गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

आसपास के लोगों ने बोलेरो से चंद्रमोहन को बाहर निकाला और परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर आकर परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story