बहादुरगढ़ में यूरिया के 60 कट्टों सहित पकड़ी गाड़ी

बहादुरगढ़। किसान जिले में यूरिया की एक-एक बोरी के लिए भटक रहे हैं, वहीं ब्लैक में यूरिया की भरमार है। गाहे-बगाहे यूरिया की कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में बीती शाम दहकोरा के नजदीक एक गाड़ी से 60 कट्टे यूरिया बरामद हुआ है। पुलिस ने कृषि विभाग के एसडीओ की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला 15 दिसंबर की रात को सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव दहकोरा के निकट एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को रोका, जिसमें यूरिया के 60 कट्टे थे। प्रत्येक कट्टे का वजन 45 किलोग्राम था। फोन कर सूचना मिलने पर कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ सुनील कौशिक भी मौके पर पहुंचे। यूरिया खाद से भरे वाहन में मौजूद व्यक्तियों से खाद से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
चालक साधु दास व उसके साथी धर्मेंद्र ने बताया कि वे यह खाद सांपला से लाए हैं और दिल्ली लेकर जा रहे हैं। एसडीओ कौशिक ने बताया कि दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर आरोपितों को खाद से भरी गाड़ी के साथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985, द फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर 1973 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS