दिल्ली-अजमेर शताब्दी में बम की सूचना से हड़कंप, तलाशी में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-अजमेर शताब्दी में बम की सूचना से हड़कंप, तलाशी में कुछ नहीं मिला
X
गुरुग्राम पहुंचने पर ट्रेन तथा रेवाड़ी में रात को स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली

रेवाड़ी : दिल्ली-अजमेर शताब्दी सुपरफास्ट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को अजमेर से दिल्ली जाते समय गुरुग्राम में आनन-फानन में रोका गया, इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची ट्रेन में गहन चेकिंग की गई इसके बाद ट्रेन को रवाना किया।

जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर शताब्दी में बम रखने की सूचना दी। सूचना के बाद सुरक्षा एजेसियों के पहुचने से पहले ट्रेन रेवाड़ी से गुरुग्राम के लिए निकल चुकी थी। गुरुग्राम पहुंचने पर ट्रेन तथा रेवाड़ी में रात को स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story