Panchkula में पार्क में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप

Panchkula में पार्क में बम शेल मिलने से मचा हड़कंप
X
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आर्मी अफसरों को भी दी गई। पुलिस ने बम शेल के आसपास रेत की बोरियां लगाकर उसे घेर दिया है। पार्क को खाली करा दिया है। आसपास पुलिस सुरक्षा भी कड़ी कर दी है

Panchkula News : पंचकूला में सेक्टर-16 बुढ़नपुर पार्क में एक बम शेल मिला है। बम शेल मिलने की सूचना मिलने के बाद में आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद में देखा गया कि सुबह दस बजे पार्क में बच्चे बम शेल के साथ खेल रहे थे। लोग हैरान रह गए और तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी। जिसके बाद में टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-16 पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंचे और उसके बाद सेक्टर-14 थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम एवं डीएसपी भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Australia में अब अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में नजर आएगा कला, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आर्मी अफसरों को भी दी गई। पुलिस ने बम शेल के आसपास रेत की बोरियां लगाकर उसे घेर दिया है। पार्क को खाली करा दिया है। आसपास पुलिस सुरक्षा भी कड़ी कर दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि बुढ़नपुर के समीप नाला बहता है तो हो सकता है कि बम उसमें से बहकर आ गया हो। उसके बाद किसी व्यक्ति ने यह उठाकर पार्क में रख दिया हो। जिस जगह बम पड़ा है, उसके आसपास कई कबाड़ की दुकानें भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई कबाड़ी इस बम को कबाड़ में बेचने के लिए उठाकर लाया हो। यहां पर उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गंदे नाले के समीप बम शेल मिल चुका है। पूरे मामले में पुलिस औऱ सेना पड़ताल में जुटी हुई है।

Tags

Next Story