Bhiwani में फाइनेंसरों के दबाव में आकर में बुक सेलर ने स्कूल में ही कर ली आत्महत्या

Bhiwani में फाइनेंसरों के दबाव में आकर में बुक सेलर ने स्कूल में ही कर ली आत्महत्या
X
भिवानी के हांसी गेट पर किताबे बेचने का काम करने वाला जयदेव का शव सेठ किरोडीमल स्कूल में लटका हुआ मिला। उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भिवानी। भिवानी के सेठ किरोड़ीमल स्कूल में एक निजी बुक सेलर ने आत्महत्या(suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि बुक सेलर जयदेव शर्मा ने फाइनेंसरों(Financiers) के दबाव में आकर ऐसा किया है। उसकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट(Suicide note) भी बरामद हुआ है। पुलिस(police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भिवानी के हांसी गेट पर किताबे बेचने का काम करने वाला जयदेव का शव सेठ किरोडीमल स्कूल में लटका हुआ मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दे गई। उसकी पहचान भिवानी के तम्बाकू वाली गली निवासी जयदेव शर्मा के रूप में हुई । घर से वह सोमवार सुबह निकला था। घर से निकलने के कुछ ही समय बाद उसकी लाश मिली है।

जयदेव शर्मा भिवानी के हांसी गेट पर किताबे बेचने का काम करता था। आज सुबह उसकी लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार उसने किसी कार्य वश फाइनेंसरों से पैसे उधार लिए थे। पैसों का ब्याज देने के बावजूद बार बार उन्हें व परिवार को तंग किया जा रहा था। परेशान होकर जयदेव ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने बताया की पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। उन्होंने आरोपितों पर करवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Tags

Next Story