स्कूलों में पहुंची आठवीं तक की किताबें, विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होगी बाधित

स्कूलों में पहुंची आठवीं तक की किताबें, विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं होगी बाधित
X
स्कूल मुखिया अपनी सहुलियत के हिसाब के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर सकते हैं। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित करना अनिवार्य हैं। इस बार समय पर किताबें मिलने के बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

महेंद्रगढ़। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को किताबों के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने कक्षा छठी से लेकर 8वीं कक्षा तक सप्लाई भेज दी गई हैं। वहीं अप्रैल माह के पहले सप्ताह में कक्षा पहली से पांचवी तक किताबे पहले पहुंच चुकी हैं। इस बार विद्यार्थियों की किताबों के चलते पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

शिक्षा विभाग प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को किताबें नि:शुल्क उपलब्ध करवाता है। सरकारी स्कूलों में अक्सर देरी से किताबें पहुंचती हैं। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ता हैं। यहीं नहीं, कई बार विद्यार्थी अपने पैसे से किताबें खरीदकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन पिछले शिक्षा सत्र में आधा सत्र बीतने के बाद विद्यार्थियों के पास किताबें पहुंची थी। वहीं इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध ही नहीं करवाई गई थी और सत्र खत्म होने के नजदीक राशि जारी की गई थी। महेंद्रगढ़ के बीईओ की ओर वीरवार को ही सभी स्कूल मुखियाओं को किताबों की सप्लाई रिसीव करने के आदेश जारी कर दिए गए थे।

विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं प्रभावित

खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि विभाग के आदेश के अनुसार सभी स्कूलों में सप्लाई भिजवा दी गई हैं। स्कूल मुखिया अपनी सहुलियत के हिसाब के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित कर सकते हैं। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित करना अनिवार्य हैं। इस बार समय पर किताबें मिलने के बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

Tags

Next Story