दो गांवों के किसानों के बीच सीमा विवाद, कर दी फायरिंग

दो गांवों के किसानों के बीच सीमा विवाद, कर दी फायरिंग
X
विरोध करने पर किसानों पर फायरिंग भी की गई। बाद में जब पुलिस (police) को बुलाया गया तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। गांव खुर्मपुर के पास यमुना खादर की जमीन को लेकर खुर्मपुर व यूपी के जिला बागपत के गांव नंगला बहलोलपुर के किसानों के बीच सीमा विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

करीब एक माह पहले गेहूं (Wheat) की बिजाई करने गए खुर्मपुर के किसानों पर हमला करने के मामले में जांच चल ही रही है कि शुक्रवार को नंगला बहलोलपुर के 10-12 किसान पांच ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और खुर्मपुर के किसान की करीब 11 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल की जुताई कर दी।

विरोध करने पर किसानों पर फायरिंग भी की गई। बाद में जब पुलिस को बुलाया गया तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खुर्मपुर के किसान राजकुमार ने बताया कि उन्होंने यमुना खादर में अपनी 11 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल की बिजाई कर रखी है। उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार को गांव नंगला बहलोलपुर से मनबीर, सतीश, अनिल, मुकेश, महाबीर, बिल्लू, विरेंद्र, जितेंद्र, रामकुमार, पवन व काठा से छोटू उनके खेत में पहुंचे। आरोपी पांच ट्रैक्टर लेकर आए थे।

उन्होंने उसकी गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसकी जुताई शुरू कर दी। साथ ही सिंचाई के लिए दबाई गई पाइपलाइन को भी उखाड़ दिया। जिस पर खेत में मौजूद मनोज ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।

जिस पर उसने उन्हें अवगत कराया। वह गांव के धर्मेंद्र व अन्य ग्रामीणों के साथ खेत में पहुंचा और पुलिस को अवगत कराया। उनके खेत में जाने पर आरोपियों ने एक और फायर कर दिया। बाद में पुलिस के आने पर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने राजकुमार के बयान पर नुकसान पहुंचाने व फायर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story