बड़ी कार्रवाई : थाना SHO सहित हेड कांस्टेबल और महिला ASI सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

बड़ी कार्रवाई : थाना SHO सहित हेड कांस्टेबल और महिला ASI सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज
X
तीनों पर दुष्कर्म के मामले में दोनों पक्षों का राजीनामा करवाने में पैसे ऐंठने का आरोप लगा है। एसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

चरखी दादरी के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बौंद कला थाना के एसएचओ, हेड कॉन्स्टेबल व एक महिला थाना एएसआई को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है। तीनों पर दुष्कर्म के मामले में दोनों पक्षों का राजीनामा करवाने में पैसे ऐंठने का आरोप लगा है। एसपी ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को एक युवती ने बौंद थाना में पड़ोसी गांव के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित के लोगों की तरफ से राजीनामा के प्रयास शुरू हो गए। आरोप है कि इसमें पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया। किसी तरह पीड़ित पक्ष के लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा कर लिया। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर राजीनामा के लिए तैयार कर लिया। 12 लाख रुपये में राजीनामा हो गया। यह रकम आरोपित की तरफ से पीड़ित पक्ष को देना तय हुआ। 20 तारीख को पीड़िता को 164 के बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में पेश किया गया। बयानों में पीड़ित ने दुष्कर्म होने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपित की तरफ से 12 लाख रुपये दिए गए। लेकिन पीड़िता को मात्र 4 लाख ही मिले। आरोप है कि बाकी के रुपये एसएसओ, हेड कॉन्स्टेबल व एक महिला एएसआई सहित एक वकील ने हजम कर लिए।

मामले की भनक पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत को लगी तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से एसएचओ राजवीर, हेड कांस्टेबल संजय व महिला एसआई सविता को सस्पेंड कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में पैसों के लेनदेन के लिए तीनों को सस्पेंड किया गया है। तीनों की विभागीय जांच करवाई जाएगी।

Tags

Next Story