मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले Boxer अमित पंघाल, जानें क्या किया वादा

Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को आशीर्वाद दिया और ओलंपिक पदक लाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अमित से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। गौरतलब है कि पंघाल ओलंपिक कैम्प के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मिले और ओलंपिक मेडल जीत कर लाने का वादा किया।
बॉक्सिंग वर्ल्डकप के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आशीर्वाद दिया और ओलंपिक पदक लाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।@Boxerpanghal ओलंपिक कैम्प के लिए रवाना होने से पहले CM से उनके निवास स्थान पर मिले और ओलंपिक मैडल जीत कर लाने का वादा किया।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 2, 2021
मुख्यमंत्री ने नंबर 1 वल्र्ड रैंकिंग प्राप्त अमित पंघाल से ओलंपिक मेडल लाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाने की उम्मीद जताते हुए उनके द्वारा की जाने वाली तैयारियों व प्रैक्टिस के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के खेल एवं साहसिक खेल पुरस्कार विजेताओं का मानदेय बढ़ाया है और भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस तरह की महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूरत रूप दिया जाता रहेगा।
इस मौके पर अमित पंघाल ने बताया कि वे ओलंपिक के लिए अपने निजी कोच अनिल धनखड़ के साथ बैंगलुरु कूच करेंगे। वहाँ पर वे प्रस्तावित टोक्यो ओलंपिक तक बॉक्सिंग की बारीकियों पर ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर अमित पंघाल के कोच सहित उनके पिता विजेंद्र सिंह और चाचा राजनारायण पंघाल को भी बधाई व शुभकामनाएं दीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS