स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाज पूजा बोहरा ने जीता स्वर्ण पदक

भिवानी। 7 दिसंबर से पलवल में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैप्टन हवासिंह बॉक्सिंग अकादमी की महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा ने अपने मुक्के का दमखम दिखाते हुए 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण ने बताया कि शादी के बाद पूजा बोहरा ने प्रदेश में पहला स्वर्ण पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पूजा ने इससे पहले भी प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण व अपने परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि अगर मन में कुछ करने का उत्साह हो तो शादी एवं घर परिवार बाधा नहीं बन सकती, जरूरत है तो अपने हौसलों को बुलंद कर आगे बढ़ने की। पूजा की जीत पर अकादमी अध्यक्ष नीलम गुप्ता, महासचिव प्रीतम दलाल, डॉ. एलबी गुप्ता, कैप्टन बन्नी सिंह, सुबेदार सुरेन्द्र दलाल, एडवोकेट सुधीर, अनिल वर्मा, अरविंद, विकास यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।
ये भी पढ़ें- जनसंवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाए गए
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS