बीपीएल-एएवाई में 1 लाख इनकम वालों को ही मिलेगा 40 रुपये में 2 लीटर सरसों तेल

सतीश सैनी: नारनौल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने सरसों तेल देने के लिए नए आदेश जारी किए है। जो खुद को बीपीएल या एएवाई कार्ड श्रेणी में मानकर चल रहे है, उन्हें भी धक्का लगेगा। अब चाहे आप बीएलएल या एएवाई कार्ड धारको हो, पर सालान इनकम 1.80 नहीं एक लाख होगी, ऐसे बीपीएल/एएवाई कार्ड धारकों को ही प्रदेश में सरकारी डिपो से दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मिलेगा। बीपीएल-एएवाई में ही तेल देने के लिए दो श्रेणी बना देने से डिपो होल्डर भी टेंशन में है।
जानकारी के मुताबिक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने 14 जुलाई और अब इसी मामले में शुक्रवार पत्र 9934 जारी किया है। डिप्टी डायरेक्टर (पीडीएस) की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने 20 रुपये प्रति लीटर की सीमा के साथ दो लीटर सरसों का तेल बांटने का फैसला किया है। जिन परिवारों की पीपीपी में सत्यापित आय एक लाख तक है, उन लोगों को फोर्टिफाइड सरसों का तेल वितरित किया जाएगा।
डिपो होल्डरों की बढ़ेगी टेंशन
सरकार 1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवार को ही बीपीएल श्रेणी में मान रही थी। बावजूद सरसों तेल वितरण में जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र में आय एक लाख रुपये तक दर्ज है, उन्हें इस योजना का पात्र माना गया है। इस माह के अंत या अगले माह में मिलने वाला यह तेल दो साल बाद गरीबों के घर में पहुंचेगा। विभाग की इस शर्त से राशन डिपो संचालक नाखुश है। डिपो संचालकों का कहना है कि डिपो पर राशन लेने के लिए आने वाले इस बात के लिए विवाद करेंगे कि बीपीएल/एएवाई कार्ड होने के बावजूद सरसों तेल क्यूं नहीं दिया जा रहा। सरकार को इस मामले में पुन: विचार करना चाहिए। सरसों तेल देने में उन सभी परिवारों को शामिल करना चाहिए जिका बीपीएल/एएवाई कार्ड है।
क्या कहते है डीएफएससी
जिला महेंद्रगढ़ के डीएफएससी कुशलपाल बुरा ने बताया कि इस बार डिपो पर सरसों का तेल भी दिया जाएगा। विभागीय हिदायतों अनुसार जिनकी पीपीटी में सत्यापित सालाना आय एक लाख रुपये तक है, उन बीपीएल/एएवाई कार्डधारकों को दो लीटर सरसों तेल 40 रुपये में दिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस तेल का वितरण शुरू हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS