बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 1 मार्च और एमडीयू की 17 फरवरी से शुरू होंगी

बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 1 मार्च और एमडीयू की 17 फरवरी से शुरू होंगी
X
परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन होंगी। इसके लिए छात्राओं को अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर 15 फरवरी तक विकल्प चुनना होगा।

हरिभूमि न्यूज : गोहाना

गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय (BPS Mahila Vishwavidyalaya) और एमडीयू रोहतक ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। महिला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी, जिसमें छात्राओं को आनलाइन के साथ आफलाइन विकल्प दिया गया है। एमडीयू की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों को छोड़ कर आफलाइन होंगी।

बीपीएस महिला विश्वविद्यालय और इससे संबंधित कालेजों और रीजनल सेंटरों में करीब 10 हजार छात्राएं पढ़ रही हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत राजकीय महिला कालेज गोहाना, आर्य आदर्श कालेज मतलौडा, राजकीय महिला कालेज मतलौडा, महिला कालेज सोनीपत, ताऊ देवीलाल महिला कालेज मुरथल आते हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय द्वारा खरल और लूला अहीर में रीजनल सेंटर चलाए जा रहे हैं। महिला विश्वविद्यालय के प्रशासन ने पहले 15 फरवरी से आफलाइन परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। छात्राओं ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते आनलाइन विकल्प की मांग की। इस पर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। अब परीक्षाएं एक मार्च से आनलाइन और आफलाइन होंगी। इसके लिए छात्राओं को अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर 15 फरवरी तक विकल्प चुनना होगा। अब तक अधिकारियों ने परीक्षाओं के लिए आनलाइन विकल्प चुना है। महिला विश्वविद्यालय की पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।

एमडीयू से गोहाना के जुड़े हैं 3 कालेज

एमडीयू रोहतक से गोहाना में राजकीय कालेज बड़ौता, राजकीय कालेज बरोदा और राजकीय कालेज भैंसवाल कलां जुड़े हुए हैं। राजकीय महिला कालेज गोहाना के वरिष्ठ प्राध्यापक पवन लठवाल को गोहाना में परीक्षाएं करवाने के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। लठवाल ने बताया कि गोहाना के तीनों कालेजों के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए राजकीय कालेज बड़ौता में सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। दिव्यांगों और कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों को छो? कर दूसरे विद्यार्थियों को आफलाइन परीक्षा देनी होगी।

38 छात्राओं ने चुना आफलाइन विकल्प

राजकीय महिला कालेज गोहाना में लगभग 2,250 छात्राएं पढ़ रही हैं। परीक्षाओं का विकल्प चुनने के लिए शुक्रवार तक 1858 छात्राओं ने आवेदन किए। इस कालेज की केवल 38 छात्राओं ने आफलाइन परीक्षा के लिए विकल्प चुना और बाकी की छात्राओं ने आनलाइन।

विश्वविद्यालय की जो छात्राएं आनलाइन परीक्षाएं देंगी उन्हें उत्तर पुस्तिका अपलोड करने और अन्य प्रक्रिया के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा। छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास परीक्षा देने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। आफलाइन और आनलाइन परीक्षाएं एक ही समय पर होंगी और एक जैसे प्रश्नपत्र होंगे। आनलाइन परीक्षा देने वाली जो भी छात्रा स्क्रीन से दूर हटेगी उसका नकल का केस माना जाएगा। - डा. रवि भूषण, परीक्षा नियंत्रक, बीपीएस महिला विश्वविद्यालय।

Tags

Next Story