जींद : पांच दुकानों में चोरी कर एटीएम मशीन से तोड़फोड़, कैश तक नहीं पहुंच पाए चोर

हरिभूमि न्यूज. जींद
शहर में बेखौफ चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने शहर थाना के निकट कोरियर मार्केट में पांच दुकानों व दीवान खाना मार्केट में पीएनबी बैंक की एटीएम मशीन को निशाना बना डाला। गनीमत यह रही कि मशीन में रखा कैश बच गया। जबकि मशीन को काफी नुकसान पहुंचा। चोरों को दो ही दुकानों में सफलता मिली, जहां से लगभग 20 हजार रुपये की राशि चोरी हुई। चोरी की वारदात मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
कोरियर मार्केट में दुकानों के ताले तोड़ने से मचा हड़कंप
शहर थाना से कुछ दूरी पर कोरियर मार्केट में बीती रात चोरों ने दुकानों के शटर उठाकर श्री साईं कप्यूटर सेंटर, आशू, डलफीन कोरियर, पूजा नमकीन, कृष्ण अकाउंटेंट के कार्यालय को निशाना बनाया। कंप्यूटर सेंटर से 18 हजार रुपये की नगदी, चांदी का सिक्का चोरी हुआ। आशू कोरियर से 500 रुपये तथा दो स्पीकर चोरी हुए। जबकि अन्य दुकानों व कार्यालय को खंगाला गया।
पीएनबी एटीएम केबिन में घुस की तोड़फोड़, कैश बचा
पीएनबी एटीएम केबिन व मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर एक ही दिखाई दे रहा है। सभी छह स्थानों पर अंदर घुसने के लिए एक ही तकनीकी का प्रयोग किया गया है। चोर पहले दीवानखाना मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम केबिन में घुसा। वहां पर साइड से शटर को उठा ईंटे फंसा कर अंदर घुसा, फिर कैश निकालने की कोशिश की। जिसमे मशीन को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन कैश चैम्बर तक चोर नहीं पहुंच पाया। लगभग दो घंटे तक प्रयास करने के बाद चोर को सफलता नहीं मिली तो उसने कोरियर मार्केट की तरफ रूख किया। जहां पर उसी तकनीकी से शटर की साइड उठा ईंटों को फंसाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS