पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में माैत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी, मंगेतर घायल

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
केएमपी पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। पिपली टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा हुआ, जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई, वहीं मंगेतर घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया है। बता दें कि दीप सिद्ध दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उस समय और प्रसिद्ध हो गए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था।
जानकारी अनुसार पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कार्पियो कार में सवार होकर दिल्ली से पंजाब के लिये चले थे। देर रात केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे, वहीं उनकी मंगेतर राय घायल है। इस पर पुलिस ने दीप सिद्धू के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया, वहीं रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाल किले पर फहराया था झंडा, हिंसा के थे आरोपित
दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं।' जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई।
1984 में मुक्तसर में पैदा हुए थे दीप
पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS