रेवाड़ी में बदमाशों ने पोस्टमैन को गोलियों से किया छलनी, भाई की शादी के लिए आया था छुट‍्टी

रेवाड़ी में बदमाशों ने पोस्टमैन को गोलियों से किया छलनी, भाई की शादी के लिए आया था छुट‍्टी
X
रेवाड़ी शहर के साथ लगते गांव कालूवास का 26 वर्षीय गौरव डाक विभाग में पोस्टमैन था। उसकी पोस्टिंग फिलहाल मुम्बई में थी। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गौरव को रोक कर गोली मार दी और फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी में एक पोस्टमैन को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात उस वक्त हुई जब पोस्टमैन शहर की शिव कॉलोनी से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। अभी हमलावारों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल आला ऑफिसर के साथ पहले मौके पर पहुंचे और उसके बाद ट्रॉमा सेंटर भी पहुंचे। सिटी पुलिस के अलावा CIA की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है।

रेवाड़ी शहर के साथ लगते गांव कालूवास का निवासी 26 वर्षीय गौरव डाक विभाग में पोस्टमैन था। उसकी पोस्टिंग फिलहाल मुम्बई में थी। मंगलवार की शाम को वह किसी काम से शिव कॉलोनी में आया था। देर शाम वह पैदल ही वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गौरव को रोक कर गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद शहर थाना, कानोड गेट चौकी के अलावा CIA की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद एसपी व अन्य अधिकारी भी पहुंचे।


भाई की शादी के लिए आया था छुट्‌टी पर

पिता हरीश ने बताया कि गौरव डाक विभाग में पोस्टमैन था और वर्तमान में उनकी नियुक्ति मुम्बई में थी। गौरव के भाई सौरव की 16 नवंबर को शादी होनी है। भाई की शादी की तैयारियों के लिए गौरव करीब एक माह पहले छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गौरव अपने घर से शिव कालोनी में आया था। गौरव की हत्या करने वालों और रंजिश के कारण की परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सट्‌टा लगाने की मिली जानकारी

एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि शुरूआती जांच में मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि सट्‌टा खाईवाली को लेकर पहले भी कुछ विवाद के बाद उसकी बाइक आरोपियों ने अपने पास रखी थी, लेकिन आरोपी कौन है, इसके बारे में उन्हें भी नहीं पता। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

Tags

Next Story