Gurugram में आसान नहीं होगा ट्रैफिक नियम तोड़ना

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
साइबर सिटी गुुरुग्राम (Gurugram) में अब यातायात नियमों को तोड़ना आसान नहीं होगा। अब हर चौक-चौराहे की निगरानी कैमरों द्वारा की जाएगी। सभी जगह आधुनिक और ऑटोमैटिक कैमरे (Automatic cameras) लगा दिए गए हैं, जिससे ना केवल यातायात सुचारू रूप से चलाया जाएगा, बल्कि अपराध (Crime) को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगी। यह बात एसीपी ट्रैफिक संजीव बल्हारा ने पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
फाउंडेशन के सदस्यों ने हुडा सिटी सैंटर के नजदीक ट्रैफिक पुलिस बूथों पर जाकर भी ट्रैफिक पुलिस जवानों को इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया। एसीपी संजीव बल्हारा ने कि आज के परिवेश में गुरुग्राम जैसे जिलों में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारियां बहुत बढ़ गई हैं और पुलिस की यही कोशिश रहती है कि वह अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरे। उन्होंने यातायात पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी वाहन चालक को तंग ना करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को कैमरे में देखकर उनका चालान किया जाएगा और उनके दिए हुए पते पर चालान पहुंचाया जाएगा। इसलिए आम जनता से अपील है कि वो पूरी तरह से यातायात के नियमों का पालन करें।
पुलिस शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा एवं महासचिव दीपक मैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि फाउंडेशन पुलिस वेलफेयर को समर्पित संस्था है और वे समय-समय पर पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्यों को करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में गुरुग्राम पुलिस के सभी आठ हजार पुलिस कर्मचारियों के लिए लिक्विड इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण किया गया था, जिसका शुभारंभ गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के के राव द्वारा किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS