रिश्वत कांड : गुरुग्राम जेल के DSP ने हाईकोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत, हरियाणा सरकार को नोटिस

रिश्वत कांड : गुरुग्राम जेल के DSP ने हाईकोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत, हरियाणा सरकार को नोटिस
X
आरोप है कि डीएसपी कुलदीप हुड्डा पिछले एक साल से शिकायतकर्ता के भाई संदीप सिधिया को तंग कर रहा था और चक्की में डालने की धमकी देता था। चक्की से बचने के लिए हर महीने एक लाख रुपये मांग रहा था।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ( Punjab and Haryana High Court ) ने गुरुग्राम जेल के उपाधीक्षक ( deputy superintendent ) कुलदीप हुड्डा की अग्रिम जमानत की मांग पर हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। कुलदीप हुड्डा इस समय फरार है। उसके खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो ( State Vigilance Bureau ) की एफआईआर में कई सनसनीखेज आरोप हैं।

एफआईआर के अनुसार आरोपित डीएसपी कुलदीप हुड्डा गैंगस्टर पपला के साथी संदीप से हर महीने एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता हंसराज का आरोप है कि डीएसपी कुलदीप हुड्डा पिछले एक साल से उसके भाई संदीप सिधिया को तंग कर रहा था और चक्की में डालने की धमकी देता था। चक्की से बचने के लिए हर महीने एक लाख रुपये देने होंगे। हंसराज ने अपनी मां इमरती को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने अपनी जमीन 21 लाख रुपये में बेच दी और डीएसपी को रुपये दे दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने जेल वार्डन गजेसिंह, राजन, विवेक और डीएसपी कुलदीप हुड्डा को मजबूरन रिश्वत देनी पड़ रही थी। जेल वार्डन विवेक सरकारी गवाह बना हुआ है।

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में वर्चुअल मोड से होगी सुनवाई

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग पर रोक लग गई है। सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाई कोर्ट की स्पेशल कमेटी की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हाई कोर्ट की सभी कोर्ट रूम में 14 जनवरी तक केवल वर्चुअल मोड से सुनवाई होगी। कमेटी की बैठक में हरियाणा व पंजाब के एडवोकेट जनरल , चंडीगढ़ के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया व हाई कोर्ट बार के प्रधान भी शामिल थे। अभी हाई कोर्ट में अवकाश चल रहा है और बुधवार से नियमित सुनवाई तय थी। लेकिन अब सुनवाई केवल वर्चुअल मोड से होगी।

Tags

Next Story